आरोपी रोशन लाल की गाय ने बछड़े के मरने के बाद दूध देना बंद कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने बछड़े का सिर काटकर लटका दिया। गाय बछड़े का सिर देखकर दूध दे देती थी।
पंजाब के फाजिल्का से इंसानियत को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। यहां के कैंट रोड पर एक व्यक्ति ने गाय के बछड़े का सिर काट कर घर में लटका लिया। जब गाय का दूध दूहना होता था तो आरोपी उसके सामने बछड़े का सिर रख देता था।
इसका पता चलने पर हिंदू संगठन के लोग भड़क गए और पुलिस को साथ लेकर उक्त व्यक्ति के घर पहुंचे। पुलिस ने बछड़े का कटा हुआ सिर कब्जे में लिया और पर्चा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बछड़ा मरने के बाद दूध नहीं देती थी गाय
जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर विभाग के संयोजक मनीश कुमार निवासी कैंट रोड फाजिल्का ने बयान दर्ज करवाए थे कि रोशन लाल निवासी कैंट रोड फाजिल्का ने अपने घर में दूध के लिए एक गाय रखी हुई थी। लेकिन बछड़ा मर जाने के बाद वह दूध नहीं देती थी।
बदबू छिपाने के लिए लगाता था केमिकल
इसके बाद एक हफ्ते पहले बछड़े का सिर काटकर वह अपने घर में ले आया। आरोपी बछड़े का कटा सिर गाय के सामने रख देता था, जिससे गाय दूध दे देती थी। बछड़े के कटे हुए सिर से दुर्गंध न आए, इसलिए आरोपी ने उस पर केमिकल भी लगा दिया था। पुलिस ने धारा 3,4 दि पंजाब प्रोहीबिशन आफ काओ सलाटर एक्ट 1995 के अधीन तहत मामला दर्ज कर आरोपी को बछड़े के कटे हुए सिर सहित गिरफ्तार कर लिया है।