Sunday, December 29, 2024
Google search engine
HomepunjabChandigarh PU में सस्ता हुआ खाना: अब 46.50 रुपये में मिलेगी स्पेशल...

Chandigarh PU में सस्ता हुआ खाना: अब 46.50 रुपये में मिलेगी स्पेशल थाली, विरोध जता रहे थे छात्र संगठन

पीयू प्रशासन ने मैस खाने के बढ़े दाम को लेकर छात्र संगठनों के साथ बैठक कर रेट कम किए हैं। सभी छात्र संगठन बढ़े दामों का विरोध कर रहे थे और इसी कड़ी में एबीवीपी ने सोमवार को प्रदर्शन भी किया।

PU administration reduce food price due to student organizations protest

चंडीगढ़ सेक्टर-14 स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में हजारों छात्रों को सस्ता खाना मिलेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने खाने के दाम बढ़ाए थे, लेकिन छात्र इस फैसले का विरोध कर रहे थे। पीयू में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के महंगे खाने का विरोध को देखते हुए स्टूडेंट्स के राहत देने के लिए पीयू प्रशासन ने खाने के दामों में कटौती की है। पीयू के समस्त छात्र संगठन खाने के दाम करने के लिए एकजुट होकर रोष जता रहे थे।

पीयू प्रशासन ने मैस खाने के बढ़े दाम को लेकर छात्र संगठनों के साथ बैठक कर रेट कम किए हैं। सभी छात्र संगठन बढ़े दामों का विरोध कर रहे थे और इसी कड़ी में एबीवीपी ने सोमवार को प्रदर्शन भी किया।

छात्र संगठनों के साथ हुई बैठक के तहत हॉस्टल मैस में थाली का दाम 46 रुपये से कम कर 41 और स्पेशल थाली का 51 रुपये से घटाकर 46.50 रुपये किया। एबीवीपी ने प्रशासन के निर्णय का समर्थन किया, हालांकि अन्य कुछ छात्र संगठन अभी भी मैस के खाने के पुराने रेट रखने की मांग कर रहे हैं। एसएफएस, पीएसयू ललकार और पीएफयूएस ने मांग की कि मैस खाने के रेट पुराने सत्र के जितने होने चाहिए, जिसमें थाली 39 और स्पेशल थाली 46.50 रुपये की मिले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments