Wednesday, January 1, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजनइस दिन धमाल मचाएगा 'डाकू महाराज' का तीसरा गाना, नंदमुरी बालकृष्ण-उर्वशी रौतेला...

इस दिन धमाल मचाएगा ‘डाकू महाराज’ का तीसरा गाना, नंदमुरी बालकृष्ण-उर्वशी रौतेला का पोस्टर जारी

अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण की नई फिल्म ‘डाकू महाराज’ के दो गाने पहले रिलीज हो चुके हैं। अब निर्माताओं ने फिल्म के तीसरे गाने की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।

अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण की नई फिल्म ‘एनबीके 109’ का आधिकारिक शीर्षं ‘डाकू महाराज’ है, जिसके घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अब फैंस के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म के निर्माता लगातार ‘डाकू महाराज’ से जुड़ी नई जानकारियां और झलकियां साझा कर रहे हैं। फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं और अब निर्माता इसके तीसरे गाने की रिलीज की तैयारियां कर रहे हैं।

इस दिन जारी होगा गाना
अब निर्माताओं की फिल्म के तीसरे गाने की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ‘डाकू महाराज’ का तीसरा गाना 4 जनवरी, 2025 को यूएसए प्री-रिलीज इवेंट के दौरान रिलीज किया जाएगा, जो कि भारतीय समय के अनुसार 5 जनवरी, 2025 को होगा। फिल्म का तीसरा गाना थमन द्वारा रचित एक उच्च-ऊर्जा मास ट्रैक है, जो फैंस को खूब पसंद आएगा।

फिल्म का नया पोस्टर
उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला के साथ एक खास पोस्टर जारी किया है। गायक, गीतकार और शीर्षक सहित गीत के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही सामने आएगी। पोस्टर साझा करते हुए निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ‘नए साल पर मिलेगा बड़ा धमाका। सिनेमाघरों को रोमांचक संगीत समारोहों में बदलने के लिए तैयार हो जाइए।’

फिल्म के कलाकार और रिलीज डेट
‘डाकू महाराज’ में बॉबी देओल और रवि किशन खलनायक की भूमिकाओं में नजर आएगी। फिल्म में जिन अन्य सितारों को कास्ट किया गया है, उनमें उर्वशी रौतेला, चांदनी चौधरी, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ शामिल हैं। फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है, जबकि इसे बॉबी कोल्ली ने लिखा और निर्देशित किया है। ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी 2025 को स्क्रीन पर आएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments