Saturday, January 4, 2025
Google search engine
Homeदेशनई उम्मीदों और उमंग का नया सवेरा लेकर आया 2025, कुछ ऐसी...

नई उम्मीदों और उमंग का नया सवेरा लेकर आया 2025, कुछ ऐसी रही नए साल की पहली सुबह; देखें तस्वीरें

देशभर में नए साल का स्वागत सुंदर सूर्योदय के साथ हुआ। नए साल की पहली सुबह सूर्य की किरणों ने सबको खुशहाल किया। पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक अलग-अलग इलाकों से आईं नए साल के पहले सूर्योदय की तस्वीरों ने सबके मन को खुशी से सराबोर कर दिया। तस्वीरों में देखिए नए साल की खिलती सुबह की झलकियां।

नया साल 2025 नई उम्मीदों और उमंग का नया सवेरा लेकर आया है। देशभर में नए साल का स्वागत सुंदर सूर्योदय के साथ हुआ। नए साल की पहली सुबह सूर्य की किरणों ने सबको खुशहाल किया। पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक अलग-अलग इलाकों से आईं नए साल के पहले सूर्योदय की तस्वीरों ने सबके मन को खुशी से सराबोर कर दिया। तस्वीरों में देखिए नए साल की खिलती सुबह की झलकियां।

 

2025 brought a new dawn of new hopes and enthusiasm, the first morning of the new year was like this; see pics

पहली तस्वीर महाराष्ट्र में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से ली गई। लोगों ने मुंबई के राजभवन के पास भी नए साल के पहले सूर्योदय का दृश्य भी कैमरे में कैद किया।

2025 brought a new dawn of new hopes and enthusiasm, the first morning of the new year was like this; see pics

केरल के कोच्चि में पेड़ों के पीछे से झांकती सूर्य की पहली किरणों ने लोगों को लुभाया। जबकि हिमाचल के शिमला में सुबह आसमान सूर्य की सुनहरी किरणों से चमकता नजर आया।

2025 brought a new dawn of new hopes and enthusiasm, the first morning of the new year was like this; see pics

ओडिशा के मयूरभंज से आई तस्वीर भी शानदार सूर्योदय का स्वागत करती नजर आई। यहां कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच सूर्यदेव ने नए साल के पहले दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

2025 brought a new dawn of new hopes and enthusiasm, the first morning of the new year was like this; see pics

मुदरै में भी घने बादलों के बीच उगते सूरज ने लोगों को नई उम्मीदों से सराबोर किया। चेन्नई के मरीना बीच पर भी लोगों ने 2025 के पहले सूर्योदय का आनंद लिया।

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनसे भारत और विश्व के लिए एक उज्जवल, अधिक समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘2025 की शुभकामनाएं! यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।

2025 brought a new dawn of new hopes and enthusiasm, the first morning of the new year was like this; see pics

नव वर्ष के स्वागत में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। देशभर के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments