Wednesday, January 1, 2025
Google search engine
Homepunjabविजिलेंस ब्यूरो की ओर से नगर परिषद नाभा के अधिकारियों, ठेकेदार के...

विजिलेंस ब्यूरो की ओर से नगर परिषद नाभा के अधिकारियों, ठेकेदार के खिलाफ मकान निर्माण घोटाले में 1,84,45,551 रुपए के गबन करने का मामला दर्ज

Punjab Vigilance Bureau books ex-CM Capt's close associate in  disproportionate assets case | Chandigarh News - The Indian Expressपंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने प्रदेश में चल रहे भ्रष्टाचार निरोधक अभियान के अंतर्गत नगर पारी नाभा के अधिकारियों और एक ठेकेदार के खिलाफ, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (पीएमएसएवाई) के अंतर्गत प्राप्त हुए 1,84,45,551 रुपए के फंडों का दुरुपयोग करने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान विजिलेंस ने पाया कि वर्ष 2018 में नगर परिषद नाभा को हाउस फॉर ऑल स्कीम (पीएमएसएवाई) के तहत फंड प्राप्त हुए थे, तिथि 01.11.2018 से 06.11.2018 तक 6 दिन के अंदर विकास कार्यों के फर्जी बिल तैयार कर 1,84,45,551 रुपए का गबन कर लिया।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह भी देखने में आया कि उक्त राशि से कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया, बल्कि अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर इस योजना के तहत जरूरतमंदों के लिए घर बनाने के बजाय कार्यों को विकास कार्य के रूप में दिखाकर फंडों का गबन किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के आधार पर विजिलेंस ने एफआईआर नं. 32, तिथि 18.7.2024 को आई.पी.सी. की धारा 406, 420, 409, 465, 467, 468, 471, 120-बी और धारा 13 (1) (ए) सहित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) के तहत पुलिस स्टेशन पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है ओर इस संबंध में जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments