आज के वक्त में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में से एक है। यही वजह है कि दुनिया भर से लोग यहां अभिनय के लिए आते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां काम कर रही हैं जो मूलत: विदेश की रहने वाली हैं लेकिन धीरे धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बना ली है। इसी कड़ी में उन अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने शोहरत, पैसा खूब कमाया और जिनकी गिनती टॉप अभिनेत्रियों में है।
कैटरीना कैफ का असल नाम कटरीना टरकोटे है। वह 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में पैदा हुई थीं। उनकी नागरिकता ब्रिटेन की है। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म बूम (2003) से फिल्मी सफर शुरू किया था। कटरीना की गिनती आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में होती है।
जैकलीन फर्नांडिज एक श्रीलंकाई मॉडल और अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 11 अगस्त 1985 को बहरीन के मनामा में हुआ। जैकलीन 2006 में मिस श्रीलंका यूनीवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2009 में आई फिल्म ‘अलादीन’ से की थी। फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे
नरगिस फाखरी 20 अक्टूबर 1979 को अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में पैदा हुईं। 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से उन्होंने फिल्मों का सफर शुरू किया। फिल्म हिट साबित हुई थी, लेकिन फिल्म से नरगिस को कोई बड़ी पहचान नहीं मिली।
कनाडा के सर्निया में पैदा हुईं सनी लियोनी बॉलीवुड में आज अलग पहचान रखती हैं। उनका जन्म 13 मई 1981 को हुआ था। वह एक इंडियन-अमेरिकन अभिनेत्री और मॉडल हैं। उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। फिल्मों में आने से पहले सनी एडल्ट फिल्मों की स्टार भी रह चुकी हैं। बॉलीवुड में उनकी एंट्री 2012 में आई फिल्म जिस्म 2 से हुई थी।
नोरा फतेही का जन्म छह फरवरी 1992 को कनाडा में हुआ। उन्होंने फिल्म रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस से बॉलीवुड में कदम में कदम रखा। नोरा ने हिंदी के अलावा तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। नोरा अपनी डांस स्किल्स की वजह से जानी जाती हैं।