Saturday, January 18, 2025
Google search engine
Homepunjabख़रीफ़ के मौसम के दौरान पंजाब की नहरों में 28 जुलाई से...

ख़रीफ़ के मौसम के दौरान पंजाब की नहरों में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक पानी छोड़ने का प्रोग्राम जारी

पंजाब सरकार ने ख़रीफ़ के मौसम के लिए नहरों में पानी छोड़ने का प्रोग्राम जारी किया है।

खेती की जमीन बेचने पर क्या देना पड़ता है टैक्स, जानिए इससे जुड़े सभी नियम |  What is the tax to be paid on selling agricultural land know all the rules  relatedइस सम्बन्धी जानकारी देते हुए जल स्रोत विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 28 जुलाई से 4 अगस्त तक सरहिंद केनाल सिस्टम की नहरों जैसे पटियाला फीडर, अबोहर ब्रांच, बठिंडा ब्रांच, बिसत दोआब केनाल और सिद्धवां ब्रांच क्रमवार पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी और पाँचवीं प्राथमिकता के आधार पर चलेंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि घग्गर लिंक और इसमें से निकलती घग्गर ब्रांच और पी.एन.सी, जो ग्रुप ’बी’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि भाखड़ा मेन लाईन से निकलती नहरों, जो ग्रुप ’ए’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी तरह सरहिंद फीडर से निकलती अबोहर ब्रांच लोअर और इसके रजबाहों, जो ग्रुप ’बी’ में हैं, को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा जबकि सरहिंद फीडर से निकलते सभी रजबाहों, जो ग्रुप ’ए’ में हैं, को दूसरी प्राथमिकता के आधार पर बाकी बचता पानी मिलेगा।

उन्होंने आगे बताया कि कसूर ब्रांच लोअर और इसके रजबाहों को पहली प्राथमिकता के आधार पर पूरा पानी मिलेगा। सभराओं ब्रांच, लाहौर ब्रांच और मेन ब्रांच लोअर और इनके रजबाहों को क्रमवार बाकी बचता पानी मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments