पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग में ई.टी.टी. काडर के 5994 पदो के लिए भर्ती परीक्षा संबंधी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है।इस बारे जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के वक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 5994 ई. टी. टी. काडर की भर्ती प्रक्रिया संबंधी माननीय हाई कोर्ट द्वारा सिविल रिट्ट पटीशन नंबर 14552 आफ 2024 के सम्मुख पंजाबी क्वालीफाईंग परीक्षा री- कंडक्ट की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 19832 उम्मीदवार अपियर हो रहे है।
इन उम्मीदवारों के लिए मोहाली और चंडीगढ़ के कुल 56 सैंटर बनाए गए है और इस परीक्षा संबंधी सभी प्रबंध मुकम्मल पूरे कर लिए गए है।