Thursday, January 16, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजनसैफ से मिलने अस्पताल पहुंचीं करीना कपूर, भारी-भरकम सुरक्षा के साथ आईं...

सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचीं करीना कपूर, भारी-भरकम सुरक्षा के साथ आईं नजर

सैफ अली खान पर बुधवार देर रात एक हमलावर ने चाकू से वार किया। अभिनेता लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी सफल सर्जरी हो चुकी है। अभिनेता से मिलने पत्नी व अभिनेत्री करीना कपूर पहुंची हैं। वे भारी सुरक्षा बल के साथ अस्पताल परिसर में नजर आईं।

सैफ अली खान के साथ हुए हादसे के बाद फिल्म जगत में हलचल है। हर कोई घटना पर चिंता जाहिर कर रहा है। फैंस सैफ अली खान के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इस बीच अभिनेता की पत्नी और चर्चित अदाकारा करीना कपूर सैफ से मिलने अस्पताल पहुंची हैं। उन्हें अस्पताल परिसर में भारी सुरक्षा बल के साथ देखा गया।

हादसे के वक्त कहां थीं करीना?
करीना कपूर को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया। वे मरून शर्ट और डेनिम में नजर आईं। करीना से पहले सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी पिता से मिलने पहुंचे। बता दें कि सैफ के साथ जिस वक्त यह हादसा हुआ, तब करीना कपूर अपने घर पर नहीं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेबो अपने गर्ल्स गैंग के साथ पार्टी कर रही थीं।

करिश्मा, सोनूम और रिया के साथ पार्टी करने की खबर
करीना कपूर ने 15 जनवरी 2025 की रात को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं। दरअसल, यह फोटो मूल रूप से करीना की बहन करिश्मा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की। इसमें उन्होंने बहन करीना के अलावा रिया और सोनम कपूर को टैग किया। साथ में लिखा है, ‘गर्ल्स नाइट इन’।

जांच के लिए 10 टीमों का गठन
हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से छह वार किए। अभिनेता की गर्दन और रीढ़ पर गहरी चोट आई है। फिलहाल उनका सफल ऑपरेशन हो गया है। उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की है और बताया कि मामले की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments