सैफ अली खान पर बुधवार देर रात एक हमलावर ने चाकू से वार कर दिया था। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। वहीं इस मामले पर सियासी जगत में हलचल पैदा हो गई है। राज्य सरकार पर विपक्षी नेता लगातार हमला बोल रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म जगत से लेकर सियासी गलियारों तक में हलचल है। हर कोई घटना पर चिंता जाहिर कर रहा है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है।
राज्य में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं: पवार
एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह घटना साफ दिखाती है कि राज्य में न केवल आम लोग, बल्कि मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाया कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहे हैं।
पवार ने कहा, ‘सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर में एक घुसपैठिए द्वारा चाकू से हमला दिखाता है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। हाल ही में इसी इलाके में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी और अब यह घटना। ये सब चिंताजनक हैं। राज्य सरकार खासकर मुख्यमंत्री, जिन पर गृह विभाग की भी जिम्मेदारी है, उन्हें इन मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।’
बता दें, पिछले साल अक्तूबर में राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सरकार का पर्दाफाश: राउत
उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘कोई भी सुरक्षित नहीं है। आम लोग तो दूर अब तो वो लोग भी सुरक्षित नहीं हैं जिनके पास अपनी सुरक्षा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पुलिस अधिकतर नेताओं की सुरक्षा में तैनात है, खासकर दलबदल करने वालों की। सरकार का पर्दाफाश हो गया है।
गौरतलब है, सैफ अली खान को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है और वह हाल में दिल्ली में अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे।
कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और बीड में एक सरपंच की हत्या ने यह साबित कर दिया कि प्रशासन असामाजिक तत्वों के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सैफ अली खान और सलमान खान जैसे बड़े लोग जो हाई सिक्योरिटी जोन में रहते हैं, सुरक्षा की जरूरत महसूस कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि सरकार पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर इतने बड़े लोग सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों का क्या? यहां तक कि गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृहनगर में भी पिछले 10 दिनों में कई हत्याएं और दुष्कर्म हुए हैं। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि फडणवीस महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं।
एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस हमले पर चिंता जताई और इसे चिंताजनक बताया। वहीं, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सैफ अली खान जैसे बड़े सितारे पर हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस विभाग को सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कलाकारों के लिए डरमुक्त वातावरण प्रदान करे।
क्या है मामला?
हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से छह वार किए। अभिनेता की गर्दन और रीढ़ पर गहरी चोट आई है। फिलहाल उनका सफल ऑपरेशन हो गया है। उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की है और बताया कि मामले की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं।