कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज हो चुकी है। पहले दिन के पहले शो के बाद दर्शकों का फिल्म को लेकर क्या रेस्पॉन्स, रिएक्शन रहा? क्या कंगना की फिल्म उन्हें पसंद आई? या फिर फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी, जानिए?
कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ को डायरेक्ट भी किया और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाई है। फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगी इमरजेंसी की घटना पर आधारित है। इस फिल्म को रिलीज होने में बार-बार मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा लेकिन अब यह दर्शकों के सामने हैं। पहले दिन इस फिल्म को देखकर दर्शकों ने क्या रिएक्शन दिया, जानिए।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ देखने के बाद कंगना रनौत की एक्टिंग, डायरेक्शन की तारीफ एक दर्शक करते हुए नजर आए। वह बोले कि जब इमरजेंसी लगी थी वह काफी छोटे थे। कंगना की एक्टिंग उनको हर फिल्म में पसंद आती है, इस फिल्म में वह उनकी एक्टिंग को पूरे नंबर देते हैं। फिल्म ‘इमरजेंसी’ को इस दर्शक ने पांच स्टार दिए हैं। एक और दर्शक का कहना है कि कंगना ने इमरजेंसी के दौर को बिल्कुल वैसा ही दिखाया है, जैसा उस समय हुआ था। इस दर्शक को फिल्म का सेकंड हॉफ ज्यादा अच्छा लगा। कंगना रनौत की एक्टिंग भी इन्हें पसंद आई।
एक और दर्शक का कहना है कि बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बननी चाहिए। यह फिल्म किसी पर तंज नहीं है, बस एक दौर की सच्चाई बता रही है। कंगना की एक्टिंग को भी यह दर्शक जबरदस्त बताते हैं। वह कहते हैं कि कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में पूरी तरह से ढल गईं, वह एक शानदार एक्ट्रेस हैं। यूथ को भी यह फिल्म पसंद आई। कुछ यंग ऑडियंस ने कहा कि यह फिल्म कोई प्रोपगेंडा मूवी नहीं है। लोगों को एक बार यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। यंग ऑडियंस कहती है कि कंगना के अलावा हर एक एक्टर ने फिल्म में शानदार काम किया है।
एक और दर्शक का कहना है कि कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया। यह एक बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म को टैक्स फ्री होना चाहिए। साथ ही यह दर्शक कहता है कि कंगना को इस फिल्म के हर अवॉर्ड मिलना चाहिए। एक अन्य दर्शक का कहना है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ में उस काले दौर को कंगना सामने लाने में कामयाब रही है। उस समय लोगों पर क्या गुजरी थी? मीडिया पर कैसे बैन लगाया गया था? इन बातों के अलावा कई बातों पर रोशनी डाली गई। फिल्म में श्रेयस तलपदे, अनुपम खेर और मिलिंद सोमन की एक्टिंग की भी ऑडियंस ने काफी तारीफ की। पूरी फिल्म को दर्शक एंटरटेनिंग मान रहे हैं।