नए साल के पहले दिन लोगों के लिए राहत की खबर. साल के पहले दिन सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. जानिए नए रेट.
चंडीगढ़/नई दिल्ली: नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही जनवरी माह में बदलाव भी सामने आ रहे हैं, जिसका असर आम जनजीवन पर पड़ेगा। इनमें से एक बदलाव राहत देने वाला साबित हुआ है. यह बदलाव सिलेंडर की कीमत में कटौती है। दरअसल, 1 जनवरी 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं.
कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती, घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर
दिल्ली से लेकर मुंबई तक गैस सिलेंडर के दाम 14-16 रुपये तक कम हो गए हैं. हालांकि कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलो) की कीमतें नए साल की शुरुआत में भी स्थिर हैं, यानी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जानें, आपके राज्य में कमर्शियल सिलेंडर का नया रेट
पंजाब 1,840.00
दिल्ली 1804.00
कलकत्ता 1911.00
मुंबई 1756.00
चेन्नई 1966.00
कितना सस्ता है एलपीजी सिलेंडर?
साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं। IOCL की वेबसाइट पर अपडेट कीमत के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,804 रुपये हो गई है, जो 1 दिसंबर को 1,818.50 रुपये थी। यानी एक सिलेंडर की कीमत 14.50 रुपये कम हो गई है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य महानगरों में भी इसकी कीमतों में बदलाव हुआ है.