Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest Newsplastic door के गट्टू देना... जब काली चादर ओढ़कर दुकान पर पहुंच...

plastic door के गट्टू देना… जब काली चादर ओढ़कर दुकान पर पहुंच गए police inspector, फिर जो हुआ नहीं था यकीन

यह कहानी पूरी फिल्मी है…प्लास्टिक डोर के खिलाफ पुलिस सक्रिय हो गई है। प्रतिबंधित प्लास्टिक डोर के गट्टू बेचने वाले दुकानदार चोरी-छिपे माल मंगवाकर बड़ी चालाकी से ग्राहकों को बेच रहे हैं।
ऐसे में पुलिस एक तो ड्रोन से शहर के घरों की निगरानी करके प्लास्टिक डोर से पतंगें उड़ाने वालों को धर रही है, वहीं पुलिस जिला बटाला की पुलिस ने सीधे बॉलीवुड से प्रेरणा लेकर शनिवार को गट्टू-बेचू दुकानदार को दबोचा है। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सुरिंदर सिंह भेष बदलकर सेखड़ियां मोहल्ले की एक दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से प्लास्टिक डोर के गट्टू मांगे।

सिटी पुलिस के हवाले किया

दुकानदार ने गट्टू निकाले और जैसे ही उसे ग्राहक की ओर बढ़ाया तो हक्का-बक्का रह गया। उसके सामने पुलिस की वर्दी में इंस्पेक्टर खड़ा था। तुरंत ही थाना सिटी पुलिस के कर्मी भी दुकान में पहुंच गए। फिर क्या था दुकान में मिन्नतों और ‘माफ कर दो’ की आवाजें आने लगीं।

पुलिस कर्मियों ने दुकानदार को हिरासत में लेकर बरामद गट्टू कब्जे में ले लिया। ट्रैफिक पुलिस को सूचना मिली थी कि सेखड़ियां मोहल्ले की दुकान पर प्लास्टिक की डोर बची जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सुरिंदर सिंह काले रंग की चादर ओढ़कर दुकान में पहुंचे थे। पुलिस कर्मियों ने दुकान से कुल तीन गट्टू बरामद किए और आरोपित दुकानदार रमेश कुमार को सिटी पुलिस के हवाले कर दिया।

प्लास्टिक डोर बेचने वालों पर शिकंजा

थाना सिटी प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार से चाइना डोर के खिलाफ पुलिस की ओर से दुकानों पर रेड की जा रही है। पुलिस दुकानदार रमेश कुमार से पूछताछ कर रही है कि वह चाइना डोर किससे लाकर बेच रहा था।
प्रतिबंधित प्लास्टिक डोर बेचने वालों के खिलाफ 27 दिसंबर को दैनिक जागरण अखबार में छपी खबर पर पुलिस हरकत में आई है। वह लगातार छापामारी कर प्लास्टिक डोर बेचने वालों को पकड़ रही है। 16 पेटियों में 768 गट्टू बरामद थाना कादियां पुलिस ने एक आरोपित सोहन सिंह सोनू वासी हिंदू मोहल्ला कादियां की निशानदेही पर 16 पेटियों में चाइना डोर के 768 गट्टू बरामद किए।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना घुमान पुलिस ने गांव पंडोरी के पास एक आरोपित हरपाल सिंह वासी घुमान को पैदल आते देख शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। उससे पांच गट्टू चाइना डोर बरामद हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments