Saturday, February 15, 2025
Google search engine
Homepunjabपी.एस.पी.सी.एल. का लाइनमैन और मीटर रीडर 5000 रुपये रिश्वत की दूसरी किस्त...

पी.एस.पी.सी.एल. का लाइनमैन और मीटर रीडर 5000 रुपये रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही सख्त मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) के फोकल प्वाइंट, लुधियाना में तैनात लाइनमैन कमलप्रीत सिंह और मीटर रीडर कुलदीप सिंह को रिश्वत की दूसरी किस्त के तौर पर 5000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को शिकायतकर्ता संदीप सिंह निवासी जमालपुर, लुधियाना की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके शोरूम में खराब मीटर को बदलकर नया बिजली मीटर लगाने के बदले उक्त लाइनमैन ने 30,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी पहले ही इस काम के लिए 20,000 रुपये रिश्वत ले चुका था और शेष 10,000 रुपये की मांग कर रहा था।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की लुधियाना यूनिट की टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों लाइनमैन और मीटर रीडर को शिकायतकर्ता के शोरूम में रिश्वत की दूसरी किस्त के रूप में 5000 रुपये लेते हुए दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Partners: https://amunra-gr.com/ https://uniquecasinoes.com/ stelario bonus ohne einzahlung f1 casino wazamba es confiable casinozer lemon casino unique casino win https://ninekasyno.com/ lemon casino
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments