Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
Homepunjabशिक्षा मंत्री बैंस द्वारा आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन...

शिक्षा मंत्री बैंस द्वारा आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित आठवीं कक्षा के नतीजों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि कुल 2,90,471 विद्यार्थियों ने 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,82,627 विद्यार्थी पास होकर 9वीं कक्षा में चले गए हैं। इस प्रकार परीक्षा का परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा है। यह उपलब्धि विद्यार्थियों, शिक्षकों और माता-पिता की समर्पण और मेहनत को उजागर करती है।

शिक्षा मंत्री ने पुनित वर्मा और नवजोत कौर के 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पास होने पर खुशी और संतोष व्यक्त किया। इन विद्यार्थियों ने क्रमवार पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि पुनित होशियारपुर के मॉडल टाउन स्थित चीफ खालसा दीवान के श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल का विद्यार्थी है और नवजोत कौर फरीदकोट जिले के संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया की छात्रा है।

अच्छे अंकों से पास होने वाले विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए स. बैंस ने बाकी सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर शीर्ष स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों की तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार स्कूल शिक्षा के मानकों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ये नतीजे हमारी सरकार की शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रयासों और समर्पण के जरिए एक सृजनात्मक माहौल तैयार किया है, जो अकादमिक उत्कृष्टता को और प्रफुल्लित कर रहा है।

Partners: online casino seriös deutschland utländska casino med trustly casinoly auszahlung sweet bonanza online casino cronologia crazy time curacao lizenz in deutschland legal online casino uden dansk licens najbolji astropay kazino play sweet bonanza slots casinon zimpler
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments