पंजाब रूपनगर जिले के गांव महलां के रहने वाले 41 वर्षीय यूट्यूबर जसबीर सिंह उर्फ जान महल को 4 जून को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को उसे मोहाली कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह को सोमवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। जसबीर सिंह को पंजाब पुलिस ने जासूसी के आरोप में 4 जून को गिरफ्तार किया था। तब से वह पुलिस रिमांड पर था। जसबीर सिंह को सोमवार को मोहाली की अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। अब उसे 23 जून को कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा। जसबीर सिंह जान महल नामक यूट्यूब चैनल चलाता है।
पुलिस के अनुसार, जसबीर सिंह कथित रूप से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के ऑपरेटिव शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था। जट्ट रंधावा एक आतंकी समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। इसके अलावा जसबीर हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश (जो कि पाक उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी है) के भी संपर्क में था। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच कर रही है।


