Friday, December 5, 2025
Google search engine
Homelatest NewsSpy Jasbir: जासूसी का आरोपी यूट्यूबर जसबीर मोहाली कोर्ट में पेश, न्यायिक...

Spy Jasbir: जासूसी का आरोपी यूट्यूबर जसबीर मोहाली कोर्ट में पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा, चौंकाने वाले खुलासे

पंजाब रूपनगर जिले के गांव महलां के रहने वाले 41 वर्षीय यूट्यूबर जसबीर सिंह उर्फ जान महल को 4 जून को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को उसे मोहाली कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह को सोमवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। जसबीर सिंह को पंजाब पुलिस ने जासूसी के आरोप में 4 जून को गिरफ्तार किया था। तब से वह पुलिस रिमांड पर था। जसबीर सिंह को सोमवार को मोहाली की अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। अब उसे 23 जून को कोर्ट में दोबारा पेश किया जाएगा। जसबीर सिंह जान महल नामक यूट्यूब चैनल चलाता है।

पुलिस के अनुसार, जसबीर सिंह कथित रूप से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के ऑपरेटिव शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था। जट्ट रंधावा एक आतंकी समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। इसके अलावा जसबीर हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश (जो कि पाक उच्चायोग से निष्कासित अधिकारी है) के भी संपर्क में था। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच कर रही है।

यूट्यूब चैनल पर 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर
पंजाब पुलिस ने रूपनगर जिले के महलां गांव निवासी 41 वर्षीय यूट्यूबर जसबीर सिंह उर्फ जान महल को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर मोहाली कोर्ट में पेश किया। जसबीर सिंह के यूट्यूब चैनल के 11 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और जिस पर वह यात्रा और कुकिंग से जुड़े ब्लॉग डालता था। 

तीन बार पाकिस्तान गया था जसबीर
जांच में सामने आया कि जसबीर सिंह 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान गया था। वहां उसकी मुलाकात आईएसआई अधिकारियों और पाकिस्तान सेना के अफसरों से हुई, जिन्होंने उसे भारत में जासूसी गतिविधियों के लिए तैयार किया था।

पाक सेना के अधिकारियों से भी की थी मुलाकात
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि जसबीर सिंह दिल्ली में आयोजित पाकिस्तानी-डे 14 अगस्त को कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था। इस कार्यक्रम के लिए जसबीर सिंह को पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश ने आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम में जसबीर सिंह की पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और ब्लॉगर्स से मुलाकात हुई थी।

जसबीर ने की थी सबूत मिटाने की कोशिश
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि जसबीर सिंह की हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी बातचीत थी। दोनों एक साथ पाकिस्तान भी गए थे। ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने अपने पाकिस्तानी खुफिया संपर्कों के साथ बातचीत के सभी सबूत मिटाने की कोशिश की थी।

सेना से जुड़ी गतिविधियां पाकिस्तान पहुंचा रहा था जसबीर
पुलिस का दावा है कि जसबीर सिंह ने भारतीय सेना की गतिविधियों और देश की संवेदनशील जानकारियों को पाकिस्तान तक पहुंचाया। फिलहाल पुलिस इस आतंकी समर्थित जासूसी नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

Partners: verde casino. lemon casino wazamba 77 verde casino nine casino https://lemoncasinomagyar.com/ https://posido-fi.com/ nine casino https://legzo77.com/ https://amunra77.com/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments