Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homedelhidelhiपूर्व आईएएस अधिकारी की इलाज में लापरवाही से मौत के खिलाफ अपोलो...

पूर्व आईएएस अधिकारी की इलाज में लापरवाही से मौत के खिलाफ अपोलो अस्पताल में होगा प्रदर्शन

इलाज में लापरवाही के फल स्वरुप यूपी के कई प्रतिष्ठित पदों पर रहे लोकप्रिय retd आईएस अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह की इलाज में लापरवाही से मौत हो गई ।
उनकी पुत्री निशी सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि इलाज के नाम पर लाखों रुपए वसूले जाने के बाद भी डॉक्टर BN Das ने उनके इलाज में लापरवाही बरती , जिसके फलस्वरूप पूर्व आईएएस अधिकारी उनके पिता वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अपोलो अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है ,जिसमें उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की भी जोरदार अपील की है। यह प्रदर्शन 3rd जुलाई अपोलो इन्द्रप्रस्थ के आसपास होगा ताकि असमय मृत्य का शिकार हुए पूर्व आईएएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह के परिवार को न्याय मिल सके और भविष्य में कोई अन्य मरीज इलाज के नाम पर डॉक्टरों के आर्थिक स्वार्थ का शिकार ना हो सके।प्रदर्शन का समय बुधवार(परसो) 3 जुलाई सुबह 10am से 11am तक रहेगा,ताकि opd पेशंटस का ज्यादा से ज्यादा ध्यान आकर्षित हो सके।आप सभी से और मीडिया बंधुओं से अपील है कि वो अपना सहयोग देकर इस प्रदर्शन को सफल बनायें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments