Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homedelhidelhiमेट्रो स्टेशन पर अब अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों के लिए चेक-इन सुविधा, दो...

मेट्रो स्टेशन पर अब अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रियों के लिए चेक-इन सुविधा, दो जगह होगा सेवा विस्तार

पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर घरेलू यात्रियों के लिए चेक-इन व्यवस्था की सुविधा दी जाती थी, लेकिन अब यह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को चेक-इन की सुविधा मिलेगी।

Delhi: Now check-in facility for international air passengers at metro station

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने आईजीआई एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए चेक-इन व्यवस्था का विस्तार किया है। पहले एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर घरेलू यात्रियों के लिए चेक-इन व्यवस्था की सुविधा दी जाती थी, लेकिन अब यह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी उपलब्ध रहेगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को चेक-इन की सुविधा मिलेगी।

डीएमआरसी ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल), एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है। अब तक सिर्फ घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध चेक-इन और बैगेज-ड्रॉप सुविधा उपलब्ध थी। अब अंतरराष्ट्रीय यात्री भी इसका फायदा उठा सकेंगे। मेट्रो अन्य एयरलाइंस को भी इस सुविधा को शुरू करने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को फायदा हो सके।

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा के जरिये अंतरराष्ट्रीय यात्री नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर अपना सामान चेक-इन करा सकेंगे। उनका सामान एडवांस्ड ऑटोमेटेड सिस्टम के जरिये सुरक्षित रूप से विमान तक पहुंचा दिया जाएगा। यह सुविधा एयर इंडिया के यात्रियों के लिए नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध होगी। वहीं, विस्तारा एयरलाइंस के यात्री नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी। सुविधा पूरे सप्ताह मिलेगी।

प्रस्थान समय से तीन घंटे पहले तक उपलब्ध रहेगी सुविधा
अधिकारियों ने बताया कि यात्री अपनी घरेलू उड़ान के निर्धारित प्रस्थान समय से 12 घंटे से लेकर दो घंटे पहले तक चेक-इन करा सकते हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यह सुविधा उड़ान के निर्धारित प्रस्थान समय से 3 से 4 घंटे तक उपलब्ध है। दोनों मेट्रो स्टेशनों पर एयरलाइन चेक-इन काउंटर कॉन्कोर्स लेवल पर स्थित हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य आईजीआई एयरपोर्ट से प्रस्थान करने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्री सुविधा को बढ़ाना और यात्रा प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments