Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homepunjabपंजाब में पहली बार सी-पाइट कैंपों के माध्यम से 265 लड़कियों को...

पंजाब में पहली बार सी-पाइट कैंपों के माध्यम से 265 लड़कियों को सेना और पुलिस में भर्ती के लिए दिया गया प्रशिक्षण

राज्य की लड़कियों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक मिसाल कायम करते हुए, पंजाब सरकार ने राज्य भर के सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट ऑफ पंजाब यूथ (सी-पाइट) कैंपों के माध्यम से पहली बार 265 लड़कियों को सेना, सी.ए.पी.एफ. और पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया है।

यह जानकारी पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज अपने कार्यालय में सी-पाइट की 5वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

एक और महत्वपूर्ण फैसले पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही कपूरथला जिले के गांव थेह कांजला में सशस्त्र बलों में भर्ती होने की इच्छुक लड़कियों के लिए एक विशेष सी-पाइट कैंप खोला जाएगा और यह कैंप पूरी तरह महिला स्टाफ की देखरेख में ही चलाया जाएगा। इसी तरह पठानकोट जिले में एक और सी-पाइट कैंप भी स्थापित किया जाएगा ताकि राज्य के युवाओं को पुलिस, सशस्त्र बलों और सी.ए.पी.एफ. में रोजगार के योग्य बनाया जा सके। ज्ञात हो कि पंजाब में इस समय 14 सी-पाइट कैंप कार्यशील हैं।

श्री अमन अरोड़ा ने संबंधित अधिकारियों को गांव आसल उताड़ (तरन तारन), गांव खेड़ी (संगरूर) और बोरेवाल (मानसा) में निर्माणाधीन तीन नए कैंपों के कार्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए।

रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती जसप्रीत तलवार ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इन सी-पाइट कैंपों के माध्यम से 2,58,760 युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 1,15,649 को रोजगार मिल गया है। युवाओं को विभिन्न रक्षा बलों के लिए प्रशिक्षण देने के अलावा, उन्हें अन्य क्षेत्रों में रोजगार योग्य बनाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल कम से कम 150 युवाओं को ड्रोन पायलट, 300 युवाओं को सुरक्षा गार्ड और 150 को जे.सी.बी./क्रेन ऑपरेटर के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सी-पाइट के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल रामबीर सिंह मान ने बताया कि सी-पाइट कैंपों का स्टाफ युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, सामाजिक सरोकार सहित नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी मेहनत से काम कर रहा है ताकि उन्हें बेहतर नागरिक बनाया जा सके। युवाओं को सशस्त्र बलों, पुलिस, अर्ध-सैनिक बलों में रोजगार के लिए तैयार करने के अलावा अन्य उद्योगों में नौकरी के योग्य बनाने के लिए भी प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

इस बैठक में उद्योग विभाग के सचिव श्री डी.पी.एस. खरबंदा, आई.जी.पी. (मुख्यालय) श्री सुखचैन सिंह गिल, विशेष सचिव पर्सोनल गौरी पराशर जोशी, निदेशक ग्रामीण विकास और पंचायतें श्री परमजीत सिंह, एम.डी. पैस्को मेजर जनरल हरमनदीप सिंह, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) सूचना एवं लोक संपर्क श्री संदीप गाढ़ा, मुख्यमंत्री के उप प्रमुख सचिव श्री यशपाल शर्मा और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments