Monday, January 27, 2025
Google search engine
Homedelhiगणतंत्र दिवस समारोह कल... इन इलाकों में आने से बचें, आज रात...

गणतंत्र दिवस समारोह कल… इन इलाकों में आने से बचें, आज रात 9 बजे बंद हो जाएंगे दिल्ली के बॉर्डर

यातायात पुलिस अधिकारियों नें लोगों से अपील की है कि आम जनता और मोटर चालक धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें।

गणतंत्र दिवस पर आम वाहन चालकों की आवाजाही सामान्य रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर दी है। परेड के दौरान किसी को रूट क्रॉस करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अपील कि वह नई दिल्ली व मध्य दिल्ली आने से बचें। दिल्ली पुलिस की यातायात यूनिट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यबीर कटारा ने बताया कि परेड विजय चौक-कर्तव्य पथ- सी-हेक्सागन-गोलचक्कर, गोल चक्कर, नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा -तिलकमार्ग-बहादुर शाह जफर मार्ग-नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किला पहुंचेगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी।

यहां रहेगा यातायात पर प्रतिबंध
– 25 जनवरी को शाम 5 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर यातायात के आवागमन की अनुमति नहीं होगी।
– 25 जनवरी को 9 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड समाप्त होने तक कर्तव्यपथ की ओर यातायात की अनुमति नही होगी।
– सी-हेक्सागन-इंडिया गेट, 26 जनवरी को सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार (क्रॉस) होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा।
– 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से तिलकमार्ग, बीएस जेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी। परेड की आवाजाही के आधार पर केवल क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी।

वैकल्पिक मार्ग

उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर
रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आईपी फ्लाईओवर-राजघाट-रिंग रोड मदरसा से-लोधी रोड टी पॉइंट-अरबिंदो मार्ग-एम्स चौक-रिंग रोड-धौलाकुआं-वंदेमातरम मार्ग-शंकर रोड-पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग।

पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर
– रिंग रोड-भैरों रोड-मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-राजेश पायलट मार्ग-पृथ्वी राज रोड-सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग-साइमन बोलिवर मार्ग-अपर रिज रोड/वंदेमातरम मार्ग।
– रिंग रोड-आईएसबीटी-चंदगी राम अखाड़ा-माल रोड-आजाद पुर-रिंग रोड।
– रिंग रोड-भैरों रोड-मथुरा रोड-लोधी रोड-अरबिंदोमार्ग-सफदरजंग रोड-तीन मूर्तिमार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-शंकर रोड -वंदेमात्रम मार्ग।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए

दक्षिणी दिल्ली से-धौलाकुआं – पंचकुइयां रोड – आउटर सर्कल कनॉट प्लेस – पहाडगंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड – भवभूतिमार्ग।
पूर्वी दिल्ली से- आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड – रानी झांसी फ्लाईओवर -राउन्डअवाउट झंडेवालान – डीबी गुप्ता रोड – शीला सिनेमा रोड – पहाडगंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
दक्षिणी दिल्ली से: रिंग रोड-आश्रम चौक – सराय काले खां – रिंग रोड, राजघाट – रिंग रोड – चौक यमुना बाजार – एस.पी. मुखर्जी मार्ग – छत्ता रेल, कोडिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।
– उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा, फिर भी यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त अतिरिक्त समय लेकर चले।

बसें यहां खत्म हो जाएंगी

सिटी बस सेवाओं की आवाजाही निम्नलिखित बिंदुओं पर समाप्त होंगी।
पार्क स्ट्रीट/उद्यानमार्ग, आराम बाग रोड (पहाडगंज), आर/ए कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैरों रोड) 6, हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां 10 तीस हजारी कोर्ट।

अंतरराज्यीय बसें
-गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें एनएच-24, रिंग रोड से होकर भैरों रोड पर समाप्त होंगी।
– एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनंद विहार पर समाप्त होंगी।
– गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को मोहन नगर से वजीराबाद ब्रिज के लिए भोपराचुंगी की ओर मोड़ दिया जाएगा।
– धौलाकुआं की ओर से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौलाकुआं पर समाप्त हो जाएंगी।

दिल्ली की सीमाएं सील हो जाएंगी

25 जनवरी को रात नौ बजे से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल समाप्त होने तक किसी भी भारी व हल्के वाहनों को दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इनमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन शामिल नहीं है।

टीएसआर/टैक्सी

26 जनवरी को सुबह 7.00 बजे के बाद किसी भी टीएसआर और टैक्सी को निम्नलिखित क्षेत्र में प्रवेश करने या चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। -मदर टेरेसा क्रिसेंट – बाबा खड़क सिंह मार्ग – अशोक रोड गोल चक्कर पटेल चौक तक – संसद मार्ग टॉलस्टॉय मार्ग तक – टॉलस्टॉय मार्ग कस्तूरबा गांधी मार्ग तक
– कस्तूरबा गांधी मार्ग फिरोजशाह रोड तक – फिरोजशाह रोड गोलचक्कर मंडी हाउस तक – भगवान दास रोड – मथुरा रोड – सुब्रमण्यम भारती मार्ग – हुमायूं रोड
– एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग – कमल अता तुर्क मार्ग – कौटिल्य मार्ग और सरदार पटेल रोड (छोड़कर)।

आम जनता से अपील

यातायात पुलिस अधिकारियों नें लोगों से अपील की है कि आम जनता और मोटर चालक धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें। सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और यातायात पुलिस के फेसबुक पेज, एक्स हैंडल और यातायात पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें। असुविधा से बचने के लिए आम जनता और वाहन चालक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट

https://traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic, X हैंडल https://X@dtptraffic के माध्यम से अपडेट रह सकते हैं। इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic, व्हाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर संपर्क कर सकते हैं।

परेड स्थल पहुंचने में लोगों को नहीं होगी परेशानी

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना बहुत ही आसान होगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने इसके लिए नई दिल्ली की प्रवेश सीमाओं पर समारोह पर जाने वाले लोगों को पंफ्लेट देगी। दिल्ली पुलिस ने करीब 10 हजार पंफ्लेट छपवाए हैं। इसके अलावा दिल्ली यातायात पुलिस के 30 ट्रैफिक इंस्पेक्टर(टीआई) अपने पूरा स्टाफ के साथ अनाउंसमेंट सिस्टम लेकर तैनात किए गए हैं। ये आगुंतकों को रास्ते के बारे में जानकारी देते रहेंगे।

दिल्ली यातायात पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने बताया कि ऐसी संभावना है कि समारोह में करीब पांच हजार वाहन आएंगे, जो भी वाहन समारोह में जाने के लिए नई दिल्ली में घुसेगा तो उसे पंफ्लेट दिया जाएगा। अगर कोई चिराग दिल्ली-लाजपत नगर से लाला लाजपत राय मार्ग होकर आ रहा है तो वह ओबरॉय होटल के पास से बांये मुड़कर नई दिल्ली में प्रवेश करेगा। यहां पर बांये मोड पर ही वाहन चालक को पंफ्लेट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें सभी जानकारियां मसलन, कौन से उनके एक्लोजर तक वह कैसे व किस मार्ग से जाएं, किस पार्किंग में वह वाहन पार्क करें, कहां से उनको पैदल चलना है और वापसी में कहां से कार लेनी है आदि पूरी जानकारी होगी। समारोह में 5000 हजार वाहनों के आने की संभावना है फिर भी यातायात पुलिस ने 10 हजार पंफ्लेट छपवाएं हैं।

इस बार अनांउसमेंट सिस्टम होगा
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस बार अनांउसमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई हैं। करीब 30 टीआई अपने जेडो के साथ एनाउंटमेंट सिस्टम लेकर तैनाए रहेंगे। ये लोगों को उनकी परेशानियों, मार्ग व पार्किंग के बारे में बताते रहेंगे।

यातायात पुलिसकर्मी सभी उपकरणों से लैस रहेंगे
उपायुक्त सिंह ने बताया कि यातायात कर्मी सभी उपकरणों से लैस रहेगा। उसके कंधे पर शोल्डर लाइट, चमकने वाली जेकेट, हाथों में बैकन लाइट आदि उपकरण होंगे। पुलिसकर्मी सुबह 4 बजे ही तैनात हो जाएंगे, इस कारण इन उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments