सलमान खान ने एवेंजर्स को लेकर अपनी एक पोस्ट साझा की है। इसमें सलमान खान सुपरहीरो मार्वल्स एवेंजर्स की शील्ड के साथ नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने मार्वल्स शील्ड के साथ अपनी तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के साथ फैंस के लिए एक संदेह भी पीछे छोड़ दिया है। इसको लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है।
सोशल मीडिया पोस्ट पर किया खुलासा
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘कुछ बड़ा बहुत बड़ा और हिरोइक करने की तैयारी शुरू…’। मार्वल्स जो कि एवेंजर सीरीज की फिल्मों के लिए जाना जाता है। इसके साथ अब सलमान खान जुड़ गए हैं, हालांकि यह साफ नहीं है कि उनका इस सीरीज के साथ क्या कनेक्शन है।
क्या है सलमान और मार्वल्स का कनेक्शन
पोस्ट की मानें तो सलमान खान मार्वल्स के साथ काम करने जा रहे हैं। संभावना है कि वे मार्वल्स की फिल्म में अपनी आवाज देते नजर आ सकते हैं। सलमान इससे पहले फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ के हिंदी वर्जन में ग्रूट को अपनी आवाज दी। सलमान खान की आवाज के कारण इसे हिंदी वर्जन में काफी पसंद किया गया और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया।
फैंस ने दिया ऐसा कनेक्शन
फैंस ने मार्वल्स और सलमान के फ्यूजन को एक साथ देखने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की है। उन्होंने लिखा- भाई और मार्वल्स एक साथ। एक अन्य ने लिखा मार्वल्स की मूवी में भाई जान, हां हमें चाहिए।
शाहरुख भी दे चुके हैं अपनी आवाज
शाहरुख ने हाल ही में आई फिल्म मुफासा द लॉयन किंग में अपनी आवाज दी थी। इससे पहले वे साल 2004 में आई फिल्म ‘द इनक्रेडिबल्स’ में मिस्टर इंक्रेडिबल को अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा किंग खान ने हाल ही में ‘द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में मुफासा के किरदार के लिए डब किया था।