राकेश रोशन ने डॉक्यू सीरीज ‘द रोशंस’ में 2000 में हुए गोली लगने की घटना पर बात करते हुए भावुक हो गए। यह हमला कहो ना…प्यार है की रिलीज के एक हफ्ते बाद हुआ था।
राकेश रोशन ने साल 2000 में ‘कहो ना… प्यार है’ फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया था। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा को ऋतिक रोशन के रूप में नया सितारा दिया। हालांकि, इसी दौरान राकेश के साथ एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया।
बात करते हुए भावुक हुए राकेश रोशन
राकेश रोशन ने हाल ही में डॉक्यू सीरीज ‘द रोशंस’ में उन्हें गोली मार देने वाली दर्दनाक घटना पर बात की। राकेश ने भावुक होते हुए कहा, “कहो ना प्यार है के बारे में खबरें आ रही थीं कि आज यहां चल रही है, आज वहां चल रही है, आज इतना कलेक्शन हुआ, आज उतना कलेक्शन हुआ।” उन्होंने कहा “ये सारी बातें मुझे बहुत प्रभावित करती थीं। इसी वजह से मैंने इन चीजों से बाहर निकलने का फैसला किया।”
परिवार ने भी उस घटना को किया याद
राकेश की पत्नी पिंकी रोशन ने उस समय के मानसिक संघर्ष को साझा करते हुए कहा, “यह बहुत ही कठिन समय था। एक ही वक्त में दो अलग-अलग भावनाओं को संभालना बहुत मुश्किल था।” उनकी बेटी सुनैना ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ओ माय गॉड, ऋतिक एक रात में स्टार बन गए और पापा को गोली मार दी गई। ये दोनों घटनाएं ऐसी थीं, जिन पर विश्वास नहीं हो रहा था।” राकेश के भाई राजेश रोशन ने कहा, “वह बहुत मजबूत इंसान हैं। उन्हें गोली लगी थी और खून बह रहा था। फिर भी वह पुलिस स्टेशन गए और उन लोगों को पकड़ने की बात कही, जिन्होंने यह हमला किया था।”
साल 2000 में हुआ था हमला
यह घटना 2000 में मुंबई के एक व्यस्त इलाके में घटी थी। उस समय ‘कहो ना… प्यार है’ को रिलीज हुए सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ था। राकेश रोशन पर हमलावरों ने दिन-दहाड़े गोली चलाई, जिससे उन्हें दो गोलियां लगीं। हालांकि, राकेश ने खुद को अस्पताल पहुंचाया। यह हमला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा माना गया था।