दिल्ली में आयोजित किसान महापंचायत में पंजाब से 10 हजार किसान पहुंचे। किसानों ने सीमा पर बैरिकेडिंग कर दिल्ली आने से रोकने पर अपना विरोध जताया। किसानों का कहना है कि 22 जनवरी के बाद से केंद्र ने कोई बातचीत नहीं की है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की लड़ाई जारी रहेगी।
दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार को किसानों की महापंचायत में पंजाब से करीब 10 हजार किसान पहुंचे। महापंचायत में पहुंचे किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि एमएसपी की मांग को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान की मांगों को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठा रही है, यहां तक कि 22 जनवरी के बाद से किसान संगठनों से मांगों को लेकर कोई बातचीत भी नहीं की।