Friday, April 18, 2025
Google search engine
Homepunjabचाचा की दुकान पर पकौड़े खा रहे युवक की गर्दन काटी, मुक्तसर...

चाचा की दुकान पर पकौड़े खा रहे युवक की गर्दन काटी, मुक्तसर में हुई सनसनीखेज वारदात

मृतक हरप्रीत सिंह फैक्टरी में काम करता था और अभी अविवाहित था। परिजनों के अनुसार, आरोपी नशा करते हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

man brutally killed in Rahudianwali village of Muktsar

मुक्तसर के गांव रहूड़ियांवाली में तेजधार हथियार से गर्दन काट कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मुक्तसर में रखवा दिया है।

मृतक के चाचा शमशेर सिंह निवासी रहूड़ियांवाली ने बताया कि हरप्रीत सिंह (22) पत्थर तैयार करने वाली फैक्टरी में काम करता था। बुधवार की देर शाम करीब सात बजे वह रोजाना की तरह गांव में ही अपने चाचा की दुकान पर बैठकर पकौड़े खा रहा था। इस दौरान गांव के ही कुछ युवक आए और बिना किसी बात के तेजधार हथियार से हरप्रीत के सिर पर वार कर दिया। हथियार उसकी गर्दन पर लगा और गर्दन कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

शमशेर सिंह के अनुसार आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की हालत में ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। मृतक हरप्रीत सिंह अभी कुंवारा था। थाना सदर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Partners: amunra wazamba https://lemoncasinode.com/ amunra amunra unique casino https://legzo77.com/ lemon casino https://verdecasinoitalia.com/ https://verdecasinoitalia.com/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments