Saturday, January 18, 2025
Google search engine
Homepunjabपंजाब विधान सभा स्पीकर ने शहीद उधम सिंह को उनके 85वें शहीदी...

पंजाब विधान सभा स्पीकर ने शहीद उधम सिंह को उनके 85वें शहीदी दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने आज पंजाब विधानसभा में शहीद उधम सिंह को उनके 85वें शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद उधम सिंह के योगदान को उजागर करते हुए स्पीकर ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने लंदन जाकर जलियांवाला बाग का बदला लिया। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में जो हुआ, उससे पूरे देश में अंग्रेजों के खिलाफ गुस्सा चरम पर था, और पंजाब के नौजवान स. उधम सिंह ने इस बेरहम क़त्लेआम का बदला लेने का संकल्प लिया था।

स्पीकर ने कहा कि लंदन में स. उधम सिंह का ठहरने का उद्देश्य पंजाब के गवर्नर रहे माइकल ओडवायर की हत्या का मौका ढूंढना था, जिसे उन्होंने अमृतसर के कत्लेआम का जिम्मेदार मान लिया था। उन्होंने कहा कि 13 मार्च, 1940 को ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की एक बैठक के दौरान स. उधम सिंह ने माइकल ओडवायर को गोली मारकर जलियांवाला बाग के कत्लेआम का बदला लिया था। उन्होंने बताया कि स. उधम सिंह को 31 जुलाई, 1940 को पैंटनविले जेल में फांसी दी गई थी।

स. संधवां ने कहा कि लगभग साढ़े आठ दशकों बाद भी शहीद उधम सिंह लाखों लोगों के दिलों में बसते हैं और उनकी हिम्मत, साहस और समर्पण पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा देता रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments