Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homedelhidelhiपहले कोकीन... फिर गांजा और अब 2.52 करोड़ की हेरोइन, दिल्ली से...

पहले कोकीन… फिर गांजा और अब 2.52 करोड़ की हेरोइन, दिल्ली से यूपी-यूके तक फैला कारोबार

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन के अनुसार अपराध शाखा की अंतरराज्यीय सेल (आईएससी) दिल्ली, एनसीआर में हेरोइन और गांजा की आपूर्ति करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। शाखा में तैनात एसआई राजेंद्र ढाका को एक गुप्त सूचना मिली थी।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दो सप्लायर समेत तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 626 ग्राम स्मैक (हेरोइन) और 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इन मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.52 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली कि देवेंद्र नाम का एक व्यक्ति, जो नारकोटिक्स पदार्थ (यानी हेरोइन) की तस्करी में शामिल है, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली के पास अपने रिसीवर को हेरोइन (स्मैक) की एक बड़ी खेप देने आएगा।

एसीपी/आईएससी रमेश लांबा व इंस्पेक्टर मनमीत मलिक की देखरेख में एसआई राजेंद्र ढाका, सुनील पंवार, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कृष्ण पाल सिंह व हवलदार सचिन कुमार व सोनू तोमर यहां घेराबंदी कर आजमगढ़, यूपी निरवासी देवेंद्र (36) को गिरफ्तार कर लिया।

देवेंद्र के बैग की तलाशी लेने पर उसमें 422 ग्राम और 204 ग्राम वजन की अवैध हेरोइन से भरे दो पैकेट बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी देवेंद्र ने खुलासा किया कि उसने बरामद स्मैक मानसरोवर पार्क दिल्ली अजय उर्फ लांबा और बबलू निवासी से खरीदी थी। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी बबलू यादव (27) को गिरफ्तार कर लिया।

जांच के दौरान, आरोपी बबलू यादव के सप्लायर का पता नैनीताल, उत्तराखंड निवासी गोपाल के बारे में पता लगा। इंस्पेक्टर मनमीत मलिक की टीम ने गोपाल (42) को भी गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच के दौरान, आरोपी देवेंद्र के पास से 5 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया। ये उसने अजय उर्फ लांबा से खरीदा था।

सभी के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं
देवेंद्र पहले डकैती और हत्या के एक-एक मामले में शामिल रहा है। आरोपी बबलू ओला कैब चलाता है। इससे पहले वह दिल्ली में एनडीपीएस के एक ऐसे ही मामले में शामिल रहा है। करीब एक साल पहले वह जेल से बाहर आया था। वह जेल में गोपाल के संपर्क में आया और उसे नशीले पदार्थ सप्लाई करता रहा। आरोपी गोपाल पहले भी दिल्ली में नशीले पदार्थ के एक मामले में शामिल रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments