अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन के अनुसार अपराध शाखा की अंतरराज्यीय सेल (आईएससी) दिल्ली, एनसीआर में हेरोइन और गांजा की आपूर्ति करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। शाखा में तैनात एसआई राजेंद्र ढाका को एक गुप्त सूचना मिली थी।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दो सप्लायर समेत तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 626 ग्राम स्मैक (हेरोइन) और 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इन मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.52 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली कि देवेंद्र नाम का एक व्यक्ति, जो नारकोटिक्स पदार्थ (यानी हेरोइन) की तस्करी में शामिल है, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली के पास अपने रिसीवर को हेरोइन (स्मैक) की एक बड़ी खेप देने आएगा।
एसीपी/आईएससी रमेश लांबा व इंस्पेक्टर मनमीत मलिक की देखरेख में एसआई राजेंद्र ढाका, सुनील पंवार, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कृष्ण पाल सिंह व हवलदार सचिन कुमार व सोनू तोमर यहां घेराबंदी कर आजमगढ़, यूपी निरवासी देवेंद्र (36) को गिरफ्तार कर लिया।