बता दें कि चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने अभी तक सिर्फ 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीन लिस्ट जारी की है। अभी भी 22 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी हैं।

दिल्ली चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना होगी। इस बीच चुनाव आयोग पर उठ रहे सवालों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि बीजेपी ने अभी तक सिर्फ 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।