Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homelatest NewsPunjab: जालंधर और पठानकोट में ट्रेन की चपेट में आने से दो...

Punjab: जालंधर और पठानकोट में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, किसी की भी नहीं हो सकी पहचान

पंजाब के जालंधर और पठानकोट जिले में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई। इनमें से किसी की पहचान नहीं हो पाई है। जालंधर में हादसा दमोरिया पुल के पास हुआ तो वहीं पठानकोट में बुद्धिनगर रेलवे फाटक के है। पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।

Two people died after being hit by trains in Jalandhar and Pathankot

जालंधर के दमोरिया पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हालांकि बाद में ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी और करीब पौना घंटा वहीं खड़ी रही। इसके बाद ट्रैक के गार्ड ने घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। चश्मदीदों ने बताया कि सुबह धुंध ज्यादा थी। युवक ट्रेन को आते नहीं देख पाया। लोगों ने युवक को रुकने की आवाज लगाई लेकिन जब तक कुछ समझ पाता तब तक ट्रेन की चपेट में आ गया।

सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर 174 की कार्रवाई की। शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को जांच के दौरान युवक के पास से कोई भी टिकट या पहचान पत्र नहीं मिला। वहीं, ट्रेन के ड्राइवर के मुताबिक युवक रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया था। जीआरपी प्रभारी ने कहा कि युवक प्रवासी मजदूर लग रहा है। फैक्टरी एरिया में फोटो लेकर टीमें गई हैं।

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

उधर, पठानकोट में पठानकोट-जम्मूतवी रेल सेक्शन पर बुद्धिनगर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

जीआरपी चौकी माधोपुर के एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि सुबह सुजानपुर के स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि बुद्धिनगर के पास ट्रैक के पास कोई व्यक्ति पड़ा है। मौके पर पहुंचकर देखा तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक की आयु 60-65 वर्ष के बीच लगती है। आसपास के लोगों से व्यक्ति के बारे में जानकारी की गई लेकिन पहचान नहीं हो पाई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments