चंडीगढ़। सेक्टर-18 स्थित पार्क की हट के नीचे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सैर करने आए लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सेक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मूल रूप से यूपी के रहने वाले राहुल वर्म (29) के रूप में हुई है। प्रारंभिक तौर पर मामला ठंड और नशे के चलते हुई मौत का लगा रहा है। पुलिस के अनुसार वह मजदूरी का काम करता था। हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। सेक्टर-19 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मृतक का एक भाई नीरज वर्मा पंचकूला के सेक्टर-2 में रहता है और दूसरा चंडीगढ़ स्थित एक कोठी में काम करता है। नीरज वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई राहुल वर्मा सोमवार सुबह सेक्टर-18 स्थित पार्क की हट के नीचे पड़ा मिला। पुलिस ने घटना स्थल पर फोरेंसिक मोबाइल टीम को बुलाया। पीसीआर जवानों ने पार्क में मिले राहुल को अस्पताल में पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर मोर्चरी में रखवा दिया।