राजधानी दिल्ली में राम भक्त हनुमान यानी महाबली की एंट्री हो चुकी है। जहां आम आदमी पार्टी हर महीने दिल्ली में सुंदरकांड का पाठ करेगी वहीं भाजपा नेता इन दिनों मंदिरों में साफ सफाई का अभियान चला रही है।
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिल्ली में हनुमान जी की एंट्री हो चुकी है। जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी ने हर माह के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का ऐलान किया है। आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय से जानकारी दी। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता मंदिर परिसरों की सफाई कर रहे हैं। क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी भक्ति की लहर में डुबकी लगा रहे हैं।