Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में हर साल मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होते हैं। इनका कार्यकाल एक साल का ही होता है। इस चुनाव में आप-कांग्रेस गठबंधन की पहली परीक्षा होगी।
चंडीगढ़ में इन दिनों शहरी निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा गर्म है। यहां गुरुवार (18 जनवरी को) नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए मतदान होना है। विपक्षी गठबंधन के दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुए गठबंधन ने चुनाव को रोचक बना दिया है।
आइये जानते हैं कि चंडीगढ़ में शहरी निकाय के चुनाव का कार्यक्रम क्या है? यह चुनाव कैसे होगा? किस दल से कौन उम्मीदवार है? कांग्रेस-आप ने गठबंधन क्यों किया? इस चुनाव की कितनी अहमियत है?