अयोध्या नगरी
मुझे सरयू का किनारा सुनाई दे रहा था
नाविक भी इस बारे में सोच रहा था.
14 वर्ष पहले नैया पार की थी
क्या कलियुग में 500 वर्ष के वनवास के बाद लौटे थे रघुवर?
बहुत लंबी यात्रा के बाद आये
कई शासकों के शिकार लोग नये उत्साह और खुशी के साथ वापस आये।
क्या ईश्वर को भी अपना अस्तित्व सिद्ध करना पड़ता है?
अमित मृगसिरा नक्षत्र को ब्रह्माण्ड से देखना होगा
कई वर्षों तक तकिया शिविरों में निर्वासन
अब अपने मंदिर में लाल रंग को विराजमान करें
120.8 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाली अयोध्या नगरी धन्य है।
गागरी को 460 वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व से भरें।
यहां हिंदी, उर्दू और अवधी भाषा का बोलबाला है।
अब सबका काम राम के नाम पर होगा
फैजाबाद नवाबगंज: यह शहर विकासपुरी और मानिकपुर से घिरा हुआ है।
जिनके पूर्वज रघु या सगर हैं
भारत के मानचित्र पर अयोध्या को राम मंदिर का स्थान मिल गया.
कोर्ट ने बार-बार गवाह मांग कर हमें गवाही देने से रोका.
और हमने वहां परिणाम देने की भावना से रामलाल की स्थापना की, रामलाल की स्थापना की, सिर्फ जय श्री राम
जय श्री राम जय अयोध्या धाम..