Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homelatest NewsDelhi: अब क्लस्टर योजना में भी चलेंगी ई-बसें, दिसंबर 2025 तक 2940...

Delhi: अब क्लस्टर योजना में भी चलेंगी ई-बसें, दिसंबर 2025 तक 2940 नई ई-बसों को शामिल करने की योजना

Now e-buses will run in cluster scheme also

दिल्ली सरकार की क्लस्टर योजना में भी अब ई-बसें चलेंगी। दिसंबर 2025 तक 2,940 बसों का बेड़ा हो जाएगा। सीएनजी के उलट क्लस्टर की ई-बसों का रंग डीटीसी की अभी चल रही ई-बसों की तरह होगा। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, क्लस्टर बसों में 12 मीटर लंबी 300 नई ई-बसें आ गई हैं। इन्हें बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन बसों के जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे व पैनिक बटन को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। इन बसों को दो फरवरी को सड़कों पर उतारा जाएगा।अभी दिल्ली में डीटीसी के तहत ई-एसी बसें आ रही थीं। फिलहाल डीटीसी 12 मीटर लंबी 1200 ई-बसें सड़कों पर चला रही है। डीटीसी 600 और ई-बसें जल्द सड़कों पर उतारेगी। दिसंबर 2025 तक 2,940 नई ई-बसों को क्लस्टर बेड़े में शामिल करने की योजना हैं। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कंपनियों के अधिकारियों से बैठक कर ई-बसों को तेजी से सड़कों पर उतारने के निर्देश दिए हैं। क्लस्टर बसों में आने वाली बसों के लिए दिल्ली के अलग-अलग जगहाें पर 27 डिपो तैयार किए गए हैं।

तीन डिपो किए जा रहे इलेक्ट्रिफाइड
परिवहन विभाग ईस्ट विनोद नगर, गाजीपुर और शादीपुर बस डिपो को इलेक्ट्रिफाइड करने की तैयारी है। अधिकारियों ने बताया कि ई बसों के रखरखाव और उन्हें चार्ज करने के ढांचागत विकास पर जोर दिया जा  रहा है। करीब सात करोड़ की लागत में तीन बस डिपो को इलेक्ट्रिफाइड किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments