अगर आप वेरका के ग्राहक हैं तो आपके के लिए अच्छी खबर है। अब वेरका का पनीर खरीदने पर दही आपको मुफ्त मिलेगा। यह एलान मिल्कफेड ने किया है। इसके अलावा भी कई स्कीमों की घोषणा की गई है। वहीं दूध विक्रेताओं को इंसेंटिव भी दिया जाएगा।
पंजाब में मिल्कफेड ने वेरका के दुग्ध उत्पादों के लिए नई मंडीकरण स्कीमों का एलान किया है। अब वेरका का 200 ग्राम पनीर का पैकेट खरीदने पर ग्राहक को 125 ग्राम दही मुफ्त मिलेगा। वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना के जनरल मैनेजर डॉ. सुरजीत सिंह भदौड़ ने बताया कि वेरका के साथ जुड़े उपभोक्ताओं के दूध उत्पादों पर खर्चे को मुख्य रखते हुए वेरका ने यह फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना इस समय दही, लस्सी, मक्खन, खीर के अलावा 2.50 लाख लीटर प्रतिदिन पैकेट दूध का अपने संबंधित इलाकों में विपरण कर रहा है।