Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homepunjabअब वेरका का पनीर खरीदने पर मुफ्त मिलेगा दही, जानें कब से...

अब वेरका का पनीर खरीदने पर मुफ्त मिलेगा दही, जानें कब से कब तक चलेगी यह स्कीम

अगर आप वेरका के ग्राहक हैं तो आपके के लिए अच्छी खबर है। अब वेरका का पनीर खरीदने पर दही आपको मुफ्त मिलेगा। यह एलान मिल्कफेड ने किया है। इसके अलावा भी कई स्कीमों की घोषणा की गई है। वहीं दूध विक्रेताओं को इंसेंटिव भी दिया जाएगा।

Customers will get free curd on purchasing Verka Paneer

पंजाब में मिल्कफेड ने वेरका के दुग्ध उत्पादों के लिए नई मंडीकरण स्कीमों का एलान किया है। अब वेरका का 200 ग्राम पनीर का पैकेट खरीदने पर ग्राहक को 125 ग्राम दही मुफ्त मिलेगा। वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना के जनरल मैनेजर डॉ. सुरजीत सिंह भदौड़ ने बताया कि वेरका के साथ जुड़े उपभोक्ताओं के दूध उत्पादों पर खर्चे को मुख्य रखते हुए वेरका ने यह फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि वेरका मिल्क प्लांट का मुख्य मकसद दूध उत्पादकों की खुशहाली के साथ-साथ ग्राहक को वाजिब मूल्य पर दूध और दूध के उत्पाद उपलब्ध करवाना है।

उन्होंने कहा कि वेरका मिल्क प्लांट लुधियाना इस समय दही, लस्सी, मक्खन, खीर के अलावा 2.50 लाख लीटर प्रतिदिन पैकेट दूध का अपने संबंधित इलाकों में विपरण कर रहा है।

जीएम डॉ. सुरजीत सिंह ने बताया कि वेरका दूध विक्रेताओं को उत्साहित करने के उद्देश्य से दूध की बिक्री पर भी एक स्कीम शुरू करेगा। इसके तहत पांच प्रतिशत से 10 प्रतिशत की बिक्री पर 10-15 प्रतिशत व 15-20 प्रतिशत और इससे ज्यादा दूध की बिक्री पर विक्रेताओं को इंसेंटिव दिया जाएगा। वेरका के दूध की शाम की बिक्री पर ट्रे के पीछे पांच रुपये का इंसेंटिव भी दिया जाएगा। यह फैसला दुकानों पर शाम को दूध की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। यह स्कीम दो फरवरी से 31 मार्च तक लागू रहेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments