Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homepunjabलोक सभा मतदान 2024 के दौरान जब्ती के मामले में राष्ट्रीय स्तर...

लोक सभा मतदान 2024 के दौरान जब्ती के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का चौथा स्थान : सिबिन सी

पंजाब में आदर्श चुनाव आचार संहिता की मर्यादा को कायम रखने के लिए इनफोरसमैंट एजेंसियों की तरफ से सख़्त कार्यवाहियां की जा रही हैं, जिसके नतीजे के तौर पर 1 मार्च से 4 मई तक 609.38 करोड़ रुपए की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती वस्तुएँ, और अन्य वस्तुओं को ज़ब्त किया गया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि 1 मार्च से 4 मई तक जब्ती में 11.2 करोड़ रुपए की नकदी, 18 करोड़ रुपए की कीमत वाली 27.95 लाख लीटर शराब, 563.53 करोड़ की कीमत वाले नशीले पदार्थ, 14.94 करोड़ रुपए की कीमती वस्तुएँ और 1.69 करोड़ रुपए की कीमत वाला अन्य समान बरामद किया गया है, जिसकी कुल कीमत 609.38 करोड़ रुपए बनती है। जब्ती के मामले में पंजाब राष्ट्रीय स्तर पर चौथे स्थान पर है, जबकि तमिलनाडू, गुजरात और राजस्थान क्रमवार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

सिबिन सी ने बताया कि राज्य में 24 इनफोरसमैंट एजेंसियाँ सक्रियता से काम कर रही हैं और 16 मार्च को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर 4 मई तक, सभी एजेंसियों की तरफ से कुल 514.81 करोड़ रुपए की जब्ती की गई है। पंजाब पुलिस ने राज्य में सबसे अधिक 404.2 करोड़ रुपए की जब्ती की है। इसी तरह बीऐसऐफ ने 23 करोड़ रुपए, आमदन कर विभाग ने 9.28 करोड़ रुपए, राज्य के आबकारी विभाग ने 8.29 करोड़ रुपए, राज्य के वस्तु और सेवा कर विभाग ने 5 करोड़ रुपए, कस्टम विभाग ने 4.37 करोड़ रुपए और नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो ने 2.54 करोड़ रुपए की जब्ती की है।

जब्ती के मामलों में जिलों में से जालंधर 141.25 करोड़ रुपए की कुल जब्ती के साथ सूची में सबसे ऊपर है। इसी तरह 93.96 करोड़ रुपए की जब्ती के साथ अमृतसर दूसरे नंबर पर है जबकि तरन तारन में से 59.55 करोड़ रुपए, फ़िरोज़पुर में से 54.58 करोड़ रुपए और फाजिल्का में से 42.1 करोड़ रुपए की बरमादगियां हुई हैं।

इसके इलावा लुधियाना में 27.86 करोड़ रुपए, पठानकोट में 21.4 करोड़ रुपए, संगरूर में 11.7 करोड़ रुपए, गुरदासपुर में 10.75 करोड़ रुपए, पटियाला में 7.29 करोड़ रुपए, बरनाला में 7.2 करोड़ रुपए और मोगा में 6.73 करोड़ रुपए की ज़ब्तियां की गई हैं।

इसी तरह कपूरथला में 6.41 करोड़ रुपए, होशियारपुर में 5.01 करोड़ रुपए, बठिंडा में 4.31 करोड़ रुपए, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में 4.63 करोड़ रुपए, श्री मुक्तसर साहिब में 1.75 करोड़ रुपए, रूपनगर में 1. 7 करोड़ रुपए, मानसा में 1.5 करोड़ रुपए, शहीद भगत सिंह नगर में 1.15 करोड़ रुपए, मलेरकोटला में 2. 07 करोड़ रुपए, फरीदकोट में 1.29 करोड़ रुपए और फतेहगढ़ साहिब 64.2 लाख रुपए की ज़ब्तियां की गई हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को यकीनी बनाने के लिए चुनाव कर्मी पूरी तनदेही के साथ अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान इमानदारी और लगन के साथ काम कर रही एजेंसियों की सराहना की और लोकतंत्रीय सिद्धांतों पर वोटरों के विश्वास को कायम रखने के लिए हर संभव कदम उठाने की वचनबद्धता को दोहराया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments