Delhi Hospital Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में लागातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं। 200 स्कूलों को बम से उड़ाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ और अब एक बार फिर अस्पतालों को ईमेल से धमकी मिली है।
दिल्ली में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार दिल्ली में स्कूलों के बाद दोबारा से अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों, एयरपोर्ट और उत्तर-रेलवे की सीपीआरओ बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
दिल्ली में दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पतालों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को चार अस्पतालों में बम की कॉल फिर से आईं थी। दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। जहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में अभी जांच चल रही है। डॉग स्क्वायर और बम स्क्वायर मौके पर हैं। इन अस्पतालों को बीते दिनों भी ऐसी धमकी भरा मेल आया था। इसके अलावा दादा देव में भी ऐसा ही मेल पहले भी आ चुका है।
1. दीपचंद बंधु अस्पताल
2. दादा देव अस्पताल
3. हेडगेवार अस्पताल
4. दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में आईं