Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजनअभिनय के अलावा इन चीजों के शौकीन हैं इमरान खान, बोले- पिछले...

अभिनय के अलावा इन चीजों के शौकीन हैं इमरान खान, बोले- पिछले चार साल मैंने यही काम करते हुए बिताए

हाल ही में एक बातचीत के दौरान इमरान ने कहा कि उन्हें हमेशा से आर्किटेक्चर में दिलचस्पी रही है। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने 3डी मॉडलिंग सीखी और अपना नया घर खुद डिजाइन किया।

Imran Khan opened up about his new skills says I always been interested in architecture and design

अभिनेता इमरान खान इन दिनों अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं। अभिनय के अलावा इमरान को डिजाइनिंग का भी शौक है। हाल ही में वे अपने इस शौक पर बात करते नजर आए। काफी वक्त से इमरान इंडस्ट्री से दूर हैं। इन दिनों जब वे लोगों की नजर से दूर थे तो अपने इसी शौक को भरपूर समय दे रहे थे। इमरान की आखिरी फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। हाल ही में एक बातचीत के दौरान इमरान ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने अपनी मानसिक सेहत का भरपूर ख्याल रखा। साथ ही कुछ समय अपने शौक को दिया।

खुद डिजाइन किया नया घर
हाल ही में एक बातचीत के दौरान इमरान ने कहा कि उन्हें हमेशा से आर्किटेक्चर में दिलचस्पी रही है। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने 3डी मॉडलिंग सीखी और अपना नया घर खुद डिजाइन किया। अपने गैराज की सभी महंगी गाड़ियों को छोड़ने के बाद उन्होंने अपने हाथों से एक कार को कस्टमाइज किया। उन्होंने कहा, ‘जिन दो चीजों में मैंने खुद को डुबोया, उनमें मेरी हमेशा से आर्किटेक्चर और डिजाइनिंग में दिलचस्पी रही है’।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments