आठ मई को इंदौर से ऋषभ टूरिस्ट बस में करीब 60 यात्री धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे। रात 12 बजे हरिद्वार से अमृतसर श्री दरबार साहिब माथा टेकने जा रहे थे। जब बस समराला के पास पहुंची तो ड्राइवर की आंख लग गई और बस सड़क के किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई।
समराला में बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे नजदीक गांव रोहले के पास एक टूरिस्ट बस सड़क के किनारे खड़े ट्राला से पीछे से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई और करीब 25 यात्री घायल हो गए। मृतकों की पहचान मीना बाई (49) गांव खजराना जिला इंदौर और सरोज बाला 56 वर्षीय निवासी गांव खजराना जिला इंदौर के तौर पर हुई है।
घायलों को समराला सिविल अस्पताल में भरती करवाया गया है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। घायल यात्री हेमंत पाटीदा ने बताया कि आठ मई को इंदौर से ऋषभ टूरिस्ट बस में करीब 60 यात्री धार्मिक यात्रा के लिए निकले थे। रात 12 बजे हरिद्वार से अमृतसर श्री दरबार साहिब माथा टेकने जा रहे थे। जब बस समराला के पास पहुंची तो ड्राइवर की आंख लग गई और बस सड़क के किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई। उन्होंने बताया कि वे पहले 10 से 15 दिन पहाड़ों में केदारनाथ, चार धाम, हरिद्वार यात्रा कर आगे बढ़े थे। अमृतसर के बाद वैष्णो देवी ,राजस्थान, बालाजी जाना था लेकिन यात्रा पूरी होने से पहले ही यह घटना घट गई।
समराला पुलिस के डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि बस इंदौर से धार्मिक यात्रा के लिए निकली थी और समराला के पास दर्दनाक हादसा हो गया। डीएसपी ने बताया कि ट्राला सड़क के किनारे खराब होने के कारण खड़ा था।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बस की कंडक्टर साइड के परखच्चे उड़ गए। लोगों की आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग इकट्ठे हो गए और घायलों को ड्राइवर साइड से बाहर निकाला।घायल यात्री राम पाटीदा ने बताया कि बस में जितने यात्री सवार थे सब किसान परिवार से संबंधित हैं और भगवान के दर्शनों के लिए घर से निकले थे।