मतदान में नौजवान वोटरों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए एक विलक्षण पहलकदमी करते हुये पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दफ़्तर द्वारा दो स्नैपचैट लैंज़ (फ़िल्टर) लांच किये गए हैं। यह लैंज़ वोटिंग अधिकारों और जिम्मेदारियों संबंधी महत्वपूर्ण संदेशों को और ज्यादा आकर्षक ढंग के साथ प्रसारित करते हैं जिससे मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी को यकीनी बनाने के लिए वोटरों को उत्साहित किया जा सके।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि दफ़्तर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब की टीम द्वारा स्नैपचैट के लिए दो तरह के लैंज़ बनाऐ गए हैं जिसमें पहला “आई एम ए पराऊड वोटर“ और दूसरा यूजर के चेहरे पर चुनाव लॉगो के प्रिंट वाला लैंज़ है। “आई एम ए पराऊड वोटर“ लैंज़ का प्रयोग करके यूजर अपनी ‘सियाही लगी उंगली’ के निशान के द्वारा चुनाव प्रक्रिया में अपनी भागीदारी को दिखा सकते हैं। इसके साथ ही चुनाव लॉगो के प्रिंट वाला दूसरा लैंज़ यूजर्स को लोकतंत्र के इस त्योहार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित करता है। यूजर इन फिल्टरों के ज़रिये सैल्फी लेने के लिए स्नैपचैट पर क्रमवार “पंजाब वोटर्स“ और “ पराऊड वोटर्स“ के लिए सर्च कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह रोमांचक तजुर्बा यूजर्स को मतदान की महत्ता के बारे जागरूक करने के साथ-साथ एक नागरिक के मान-सम्मान और ज़िम्मेदारी की भावना को और मज़बूत करता है। उन्होंने कहा कि दफ़्तर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उचित ढंग से इस्तेमाल करते हुये अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच करना और लोकतंत्र के इस त्योहार में लोगों की सक्रिय भागीदारी को यकीनी बनाना है।