Wednesday, January 1, 2025
Google search engine
Homepunjabचुनाव के दौरान पाकिस्तान से सटे पंजाब में BSF ने 60 ड्रोन...

चुनाव के दौरान पाकिस्तान से सटे पंजाब में BSF ने 60 ड्रोन मार गिराए, इनमें से दो चीनी ड्रोन भी

बीएसएफ ने पंजाब के तरन तारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से ड्रग्स (मेथमफेटामाइन) के साथ दो चीन निर्मित ड्रोन बरामद किए हैं। यह दोनों ड्रोन जिले के सीबी चंद और कलसियान गांवों के खेतों से अलग से बरामद किए गए।

BSF shoots down 60 drones in Punjab-Pakistan border during elections

पंजाब में आचार संहिता के दौरान चुनावी प्रचार के बीच पाकिस्तान से लगती सीमाओं में बीएसएफ ने 60 ड्रोन गिराए और बरामद किए। चुनाव के समय पंजाब में बीते 83 दिनों में पकड़े गए ड्रोन की यह संख्या पूरे पंजाब में अब तक सबसे ज्यादा रही।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के तरन तारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से ड्रग्स (मेथमफेटामाइन) के साथ दो चीन निर्मित ड्रोन बरामद किए हैं। यह दोनों ड्रोन जिले के सीबी चंद और कलसियान गांवों के खेतों से अलग से बरामद किए गए। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से बीएसएफ कर्मियों द्वारा लगभग 60 ड्रोन बरामद किए गए हैं या गिराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आने वाले इन ड्रोन में से सबसे अधिक संख्या पंजाब सीमा से बरामद की गई, जबकि कुछ को इस सीमा के राजस्थान फ्रंट से रोका गया। भारत-पाकिस्तान सीमा भारत के पश्चिमी हिस्से में जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगती है। पंजाब क्षेत्र पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबा बॉर्डर साझा करता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments