बीएसएफ ने पंजाब के तरन तारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से ड्रग्स (मेथमफेटामाइन) के साथ दो चीन निर्मित ड्रोन बरामद किए हैं। यह दोनों ड्रोन जिले के सीबी चंद और कलसियान गांवों के खेतों से अलग से बरामद किए गए।
पंजाब में आचार संहिता के दौरान चुनावी प्रचार के बीच पाकिस्तान से लगती सीमाओं में बीएसएफ ने 60 ड्रोन गिराए और बरामद किए। चुनाव के समय पंजाब में बीते 83 दिनों में पकड़े गए ड्रोन की यह संख्या पूरे पंजाब में अब तक सबसे ज्यादा रही।