Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homepunjabनकोदर की आप विधायक इंदरजीत कौर मान के पति का निधन, देर...

नकोदर की आप विधायक इंदरजीत कौर मान के पति का निधन, देर रात आया हार्ट अटैक, आप में शोक की लहर

इंदरजीत कौर मान ने अकाली दल के उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह वडाला को बड़े अंतर से हराया था। इंदरजीत कौर मान को चुनाव में जीत दिलवाने में उनके पति शरणजीत सिंह मान ने अहम भूमिका निभाई थी। मान परिवार नकोदर सहित आसपास के एरिया में अपनी अच्छी पकड़ रखता है।

Nakodar MLA Inderjit Kaur Maan Husband Sharanjit Singh Maan passed away

जालंधर के कस्बा नकोदर से विधायक बीबी इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान का बीती रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक शरणजीत सिंह अपने घर पर ही थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। निधन के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है।  शाम को नकोदर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शरणजीत सिंह की नकोदर एरिया में अच्छी पकड़ थी जिसकी बदौलत 2022 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर नकोदर से इंदरजीत कौर मान ने भारी वोटों से जीत दर्ज की थी। शरणजीत सिंह मान की मौत के बाद नकोदर सहित पंजाब के विभिन्न आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।

इंदरजीत कौर मान ने अकाली दल के उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह वडाला को बड़े अंतर से हराया था। इंदरजीत कौर मान को चुनाव में जीत दिलवाने में उनके पति शरणजीत सिंह मान ने अहम भूमिका निभाई थी। मान परिवार नकोदर सहित आसपास के एरिया में अपनी अच्छी पकड़ रखता है। जिससे आम आदमी पार्टी को काफी फायदा मिलता रहा है। मगर चुनाव से दो दिन पहले विधायक इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान के निधन से नकोदर एरिया में आम आदमी पार्टी के नेताओं में काफी शोक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments