Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homepunjabस्ट्रांग रूमों की सुरक्षा के लिए दोहरे लॉक सिस्टम और सी. सी....

स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा के लिए दोहरे लॉक सिस्टम और सी. सी. टी. वी. निगरानी के पुख़्ता प्रबंध

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि लोक सभा मतदान के लिए वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को सुबह 8ः00 बजे शुरू होगी और अलग-अलग राज्यों के आल इंडिया सर्विसिज और सिवल सर्विसिज काडर के कुल 64 काऊंटिंग ऑबज़रवरों द्वारा वोटों की गिनती की निगरानी की जायेगी। इन अधिकारियों को यह यकीनी बनाने के लिए कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा- निर्देशों की सख़्ती से पालना करते निष्पक्ष, कुशल और पारदर्शी ढंग के साथ वोटों की गिनती को यकीनी बनाया जाये।

गिनती केन्द्रों के बारे जानकारी देते हुये सिबिन सी ने बताया कि राज्य में 27 अलग-अलग स्थानों पर 48 इमारतों में कुल 117 गिनती केंद्र स्थापित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से ज़्यादातर स्थान ज़िला हैडक्वाटर पर स्थित हैं, जबकि 7 स्थान ज़िला हैडक्वाटर से बाहर अर्थात अजनाला, बाबा बकाला, अबोहर, मलोट, धुरी, छोकरा राहों- नवां शहर और ख़ूनी माजरा (खरड़) में स्थित है। उन्होंने आगे बताया कि ज़िला हैडक्वाटर संगरूर और नवांशहर में गिनती नहीं करवाई जायेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन गिनती केन्द्रों में स्ट्रांग रूम में रखी गई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ई. वी. ऐमज़) की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इन स्ट्रांग रूमों में दोहरे लॉक सिस्टम और सी. सी. टी. वी. निगरानी के ज़रिये सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और अधिकारित कर्मचारी हरेक स्ट्रांग रूम के बाहर लगाई गई एल. ई. डी. स्क्रीनों, जिनमें स्ट्रांग रूम के आसपास की लाइव फुटेज़ देखी जा सकती है, के द्वारा सुरक्षा की निगरानी कर सकते हैं। इसके इलावा यहाँ आने वाले हरेक व्यक्ति का रिकार्ड रखने के लिए आन-ड्यूटी कर्मचारियों द्वारा एक विज़टर रजिस्टर लगाया गया है। इसके साथ ही सभी प्रोटोकोलों की सख़्ती के साथ पालना को यकीनी बनाने के लिए रोज़मर्रा के आधार पर अधिकारियों द्वारा स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है।

गिनती केन्द्रों की सुरक्षा के बारे बात करते हुये सिबिन सी ने बताया कि इन केन्द्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली कायम की गई है। उन्होंने बताया कि गिनती केन्द्रों तक पहुँच पर सख़्त पाबंदी के साथ उचित सुरक्षा इंतज़ाम किये गए हैं और सिर्फ़ मान्यता प्राप्त या अधिकारित व्यक्तियों को ही अंदर दाखि़ल होने की अनुमति है। गिनती केन्द्रों की व्यापक निगरानी को यकीनी बनाने के लिए सी. सी. टी. वी. कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया की मर्यादा को बनाऐ रखने के लिए किसी भी एमरजैंसी या घटना से तुरंत निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीमें तैनात हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments