Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homepunjabजून में भी रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, पारा 47.5 डिग्री पहुंचा, हीट...

जून में भी रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, पारा 47.5 डिग्री पहुंचा, हीट वेव का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अभी गर्मी से किसी प्रकार की राहत के संकेत नहीं मिले हैं। इसी तरह से हीट वेव से दो-चार होना पड़ेगा और आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा होने की आशंका है।

Due to heat wave in Punjab, mercury reached 47.5 degrees

गर्मी ने जून माह में भी पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पंजाब में लू के प्रकोप के चलते बुधवार को पारा 47.5 डिग्री पहुंच गया। तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे अब यह सामान्य से 6.5 डिग्री ऊपर पहुंच गया है।

अमृतसर, पठानकोट, पटियाला, बठिंडा व गुरदासपुर में लू का अधिक प्रकोप रहा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भी हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि शुक्रवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर एके सिंह के मुताबिक यह पश्चिमी विक्षोभ काफी कमजोर है, जिसके चलते केवल पहाड़ों से लगे इलाकों में ही शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। इसका तापमान पर कोई असर देखने को नहीं मिलेगा।

पंजाब में 47.5 डिग्री के साथ फरीदकोट सबसे गर्म रहा, वहीं अमृतसर का 46.0 डिग्री (सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक), लुधियाना का 45.0 डिग्री (सामान्य से 6.7 डिग्री अधिक), पटियाला का 45.3 डिग्री (सामान्य से 6.1 डिग्री ऊपर), पठानकोट का 45.8, बठिंडा का 47.4 डिग्री, बरनाला का 44.3, फिरोजपुर का 45.0, मोगा का 43.7, जालंधर का 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के नजदीक बना है। सबसे कम 22.4 डिग्री का पारा फरीदकोट का रहा। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 28.2 डिग्री (सामान्य से 3.7 डिग्री ऊपर), लुधियाना का 28.5 डिग्री (सामान्य से 2.9 डिग्री ऊपर), पटियाला का 26.9 डिग्री (सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक), पठानकोट का 27.8, बठिंडा का 28.2, बरनाला का 25.5 और जालंधर का 26.3 डिग्री दर्ज किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments