Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homedelhidelhiफोरम ने ओबीसी कोटे के सेकेंड ट्रांच ( दूसरी किस्त ) के...

फोरम ने ओबीसी कोटे के सेकेंड ट्रांच ( दूसरी किस्त ) के सहायक प्रोफेसर के पदों को भरे जाने पर कुलपति व डीन ऑफ कॉलेजिज का आभार व्यक्त किया ।

दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों में पिछले दो साल से सहायक प्रोफेसरों के स्थायी पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है । जिन कॉलेजों ने अपने यहाँ शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली थीं अब उन कॉलेजों ने अपने यहाँ ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच ( दूसरी किस्त ) के पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकालकर उन्हें साक्षात्कार के माध्यम से भरना शुरू कर दिया है । इस कड़ी में स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच के पदों को भरने के लिए अपने यहाँ शुक्रवार से वाणिज्य विभाग में साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है । बता दें कि डीयू कॉलेज एक दशक बाद ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच के पदों को भर रहा है । कॉलेजों में इन पदों को भरे जाने पर आरक्षित श्रेणी के बेरोजगार युवाओं में खुशी का माहौल है ।

ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच के पदों के विज्ञापन निकालकर भरे जाने पर फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर योगेश सिंह व डीन ऑफ कॉलेजिज प्रोफ़ेसर बालाराम पाणि को इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके प्रयासों से ही ओबीसी सेकेंड ट्रांच के पदों को निकालकर भरा जा रहा है । उनका कहना है कि प्रोफेसर सिंह व प्रोफेसर पाणि के कार्यकाल में दलित , पिछड़े , आदिवासी व दिव्यांग जनों के साथ उन्हें आनुपातिक आरक्षण देकर सही न्याय हो रहा है । और कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली बार शिक्षकों के पदों को केंद्र सरकार की आरक्षण नीति के तहत आरक्षित श्रेणी के पदों को भरने पर इन वर्गों के साथ वास्तविक रूप में सामाजिक न्याय हुआ है । उनका यह भी कहना है कि कॉलेजों द्वारा सेकेंड ट्रांच के पदों को भरने को लेकर एडहॉक शिक्षकों व शोधार्थियों में खुशी का माहौल है क्योंकि पिछले एक दशक से इन पदों को भरने की मांग की जा रही थीं । उन्होंने कुलपति से यह भी मांग की है कि इन पदों को जल्द से जल्द भरने संबंधी कॉलेजों के प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी करे ।

फोरम के चेयरमैन डॉ.हंसराज सुमन ने बताया है कि स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज व आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने अपने यहाँ फर्स्ट ट्रांच ( पहली किस्त ) के पदों को भरने के बाद इन कॉलेजों ने हाल ही में ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच के पदों के विज्ञापन निकाले थे । स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने सेकेंड ट्रांच के पदों को भरना शुरू कर दिया है वहीं आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज भी ओबीसी कोटे की सेकेंड ट्रांच के पदों को जल्द भरने की तैयारी कर रहा है । डॉ.सुमन के अनुसार स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने 14 विभिन्न विभागों में 41 ओबीसी सेकेंड ट्रांच के पद निकाले है । इन विभागों में बॉटनी — 5 केमेस्ट्री — 3 कॉमर्स — 4 कम्प्यूटर साइंस — 2 इकनॉमिक्स — 2 इंग्लिश — 4 ज्योग्राफी –3 हिन्दी — 2 मैथमेटिक्स — 3 माइक्रोबायोलॉजी — 2 फिजिक्स –3 पॉलिटिकल साइंस — 2 संस्कृत –1 जूलॉजी — 5 पदों पर स्थायी नियुक्ति की जानी है । इसमें सामान्य वर्ग –12 एससी– 6 एसटी– 3 ओबीसी –11 ईडब्ल्यूएस — 8 पीडब्ल्यूडी–1 पद है । डॉ. सुमन ने बताया है कि इसी तरह से आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने भी अपने यहाँ 8 विभिन्न विभागों में 26 पद विज्ञापित किए है । इन पदों में कॉमर्स — 6 कम्प्यूटर साइंस — 4 इंग्लिश — 2 हिन्दी — 3 मैथमेटिक्स — 8 फिजिकल एजुकेशन — 1 फिजिक्स — 1 संस्कृत –1 पद हैं । इनमें सामान्य वर्ग –10 एससी — 4 एसटी –2 ओबीसी –5 ईडब्ल्यूएस –3 पीडब्ल्यूडी– 2 पद है । इन ओबीसी कोटे के सेकेंड ट्रांच पदों पर स्थायी नियुक्ति की जानी है ।

डॉ. सुमन ने बताया है कि ओबीसी एक्सपेंशन की सेकेंड ट्रांच (दूसरी क़िस्त ) की बकाया शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति करने के आदेश पहले भी दिए गए थे । ओबीसी कोटे की शिक्षक पदों की दूसरी क़िस्त जारी किए जाने पर कुछ कॉलेजों ने इन पदों पर एडहॉक शिक्षकों की नियुक्ति कर बाद में उन्हें स्थायी रूप में भर लिया लेकिन बहुत से कॉलेजों ने इन पदों पर आज तक नियुक्ति नहीं की और न ही इन पदों को रोस्टर में शामिल कर विश्वविद्यालय प्रशासन से पास कराकर पदों को विज्ञापित किया था इसलिए ओबीसी सेकेंड ट्रांच के पदों को भरने के लिए शिक्षा मंत्रालय व यूजीसी ने बैकलॉग पदों को भरने संबंधी सर्कुलर 24 अगस्त 2021 को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों / रजिस्ट्रार को सर्कुलर जारी कर पदों को भरने के निर्देश जारी किए थे । डॉ. सुमन ने बताया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों को ओबीसी आरक्षण और उसके एक्सपेंशन की बकाया दूसरी क़िस्त के अंतर्गत शिक्षण पदों का सर्कुलर 19 सितंबर 2019 को ओबीसी कोटे के सेकेंड ट्रांच के पद आबंटित किए थे । इनमें बहुत से कॉलेजों ने सेकेंड ट्रांच के पदों को भर लिया जिन कॉलेजों ने इन पदों को पहले नहीं भरा था वे कॉलेज अपने यहाँ सेकेंड ट्रांच के पद विज्ञापित कर उन्हें भरना शुरू कर दिया है । उन्होंने बताया है कि जिन कॉलेजों में फर्स्ट ट्रांच के पदों को भर लिया है वे कॉलेज अपना रोस्टर रजिस्टर तैयार कर रहे हैं और जल्द ही सेकेंड ट्रांच के पदों को जून / जुलाई में निकाले जाने की संभावना है । उन्होंने बताया है कि सेकेंड ट्रांच के अंतर्गत 1282 पदों को भरा जाना है इनमें से लगभग 50 फीसदी कॉलेज अपने यहाँ सेकेंड ट्रांच के पदों को भर चुके है ।

डॉ. सुमन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पुनः प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी कर सख्त निर्देश दे कि जिन कॉलेजों ने अपने यहाँ ओबीसी कोटे के सेकेंड ट्रांच के पदों को नहीं भरा है इन पदों को जल्द भरने के लिए रोस्टर रजिस्टर तैयार कर विश्वविद्यालय प्रशासन से पास कराकर पदों का विज्ञापन निकाले । साथ ही यह भी मांग की है कि प्रिंसिपलों को यह भी निर्देश दे कि जब तक इन पदों के विज्ञापन न आए इन पदों पर गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति की जाये। यह भी सुनिश्चित करें कि इसी शैक्षिक सत्र –2024–25 में ओबीसी विस्तार की दूसरी क़िस्त के तहत दिए गए पदों को बिना देरी के रोस्टर बनाकर विश्वविद्यालय प्रशासन से पास कराकर भरे जाए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments