गर्मी के इस सितम और प्रचंड लू की स्थिति को देखते हुए मोरारजी देसाई योग संस्थान ने योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को सुबह 7:30 बजे से पहले समाप्त करने की योजना बनाई है।
राजधानी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार योग पहली बार 32 डिग्री की तपिश में होगा। यह 2015 से अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण सुबह-सवेरे भी गर्मी का अहसास होगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 21 जून को अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 32 डिग्री रहेगा। उस वक्त आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 25-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। इससे मंगलवार की तुलना में तो तापमान में कमी आएगी, लेकिन योग दिवस की सुबह गर्मी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद नहीं है।
गर्मी के इस सितम और प्रचंड लू की स्थिति को देखते हुए मोरारजी देसाई योग संस्थान ने योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को सुबह 7:30 बजे से पहले समाप्त करने की योजना बनाई है। वहीं, कार्यक्रम में उन यौगिक क्रियाओं को शामिल किया गया है, जिनसे शरीर पर गर्मी का असर कम होगा।