Friday, April 18, 2025
Google search engine
Homedelhidelhiबदमाशों ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को जमकर पीटा और चाकू मारकर...

बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को जमकर पीटा और चाकू मारकर लूटा, ई-रिक्शा वाले ने पहुंचाया अस्पताल

लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के एक एएसआई के साथ मारपीट की और उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया।

Miscreants beat up Delhi Police ASI, stabbed him and robbed him

राजधानी में बदमाशों का हौसले बुलंद हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के एक एएसआई के साथ मारपीट की और उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया।

पीड़ित की पहचान रामेश्वर (50) के रूप में हुई है। बदमाश उनसे पर्स लूटकर फरार हो गए। ई रिक्शा चालक की मदद से पीड़ित खुद ही पास के अस्पताल पहुंचे। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने नए कानून के तहत लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

रामेश्वर अपने परिवार के साथ जेजे कालोनी वजीरपुर में रहते हैं। वह दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं और इनकी तैनाती वजीराबाद स्थित पहली बटालियन में है। रामेश्वर ने बताया कि सोमवार तड़के 4.30 बजे वह वजीराबाद स्थित कार्यालय जाने के लिए घर से निकले। वह महाराजा अग्रसेन स्कूल के पास स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। वहां पर तीन युवक घूम रहे थे।

कुछ देर बाद तीनों युवक उनके पास आए। युवकों ने उनसे सारा सामान देने के लिए कहा। मना करने पर तीनों ने उनकी पिटाई की। पीड़ित ने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें पकड़कर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश उनका पर्स लूटकर फरार हो गए। 

ई रिक्शे से पहुंचे अस्पताल 

लहूलुहान हालत में रामेश्वर ने पास खड़े एक ई रिक्शा चालक को बताया कि वह पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने चालक को अस्पताल लेकर चलने के लिए कहा। वहां से वह दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंंचे और इलाज करवाया। इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस और परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले अस्पताल पहुंचे। उनके भाई उन्हें फोर्टिस अस्पताल में लेकर गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। फोर्टिस पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान पर नए कानून की धारा 309 (6)/3(5) में दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Partners: book of ra 10 deluxe casino ohne 1 € limit bet365 Casino NL sweet bonanza spiele gluepay casino auszahlung ohne verifizierung BC.Game Casino casino uden dansk licens online casino paypal bonuspelit
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments