दिल्ली में एक और चिल्ड्रन पार्क बनने जा रहा है। जो चिराग दिल्ली के मिलेनियम पार्क में है। एमसीडी ने पार्क बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद पार्क निर्माण का काम शुरू होगा।
चिराग दिल्ली के मिलेनियम पार्क में चिल्ड्रन पार्क बनाया जाएगा। पार्क में बच्चों के लिए विभिन्न तरह के प्ले स्टेशन होंगे। यहां स्विंग और फन स्लाइडर पर बच्चे धमाचौकड़ी मचाएंगे। फाइबर व मेटल से निर्मित हाथी, घोड़े, जिराफ, मेढक, छिपकली, शेर, खरगोश, तितली व चिड़ियों की प्रतिकृतियां भी होंगी, जो पार्क की खूबसूरती बढ़ाने के साथ बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाएंगी।
चिराग दिल्ली के साथ-साथ पास में स्थित शेख सराय के बच्चों के लिए खेलने और मस्ती करने का यहां बेहतर वातावरण मिल पाएगा। एमसीडी ने पार्क बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद पार्क निर्माण का काम शुरू होगा।
करीब चार महीने में इसे बनाकर तैयार करने की समय सीमा तय हुई है। दरअसल, चिराग दिल्ली गांव में करीब 10 एकड़ क्षेत्रफल में मिलेनियम पार्क स्थित है। मिलेनियम पार्क का क्षेत्रफल तो काफी ज्यादा है, लेकिन इसके एक हिस्से में चिल्ड्रेन पार्क बनेगा। पूरे पार्क में साफ सफाई रहेगी। पार्क का इस्तेमाल दशहरा मेला, छठ पूजा, भागवत कथा इत्यादि के लिए होता है।