Sunday, April 27, 2025
Google search engine
Homepunjabपंजाब में युवक की बेरहमी से हत्या: रात में प्रमिका से मिलने...

पंजाब में युवक की बेरहमी से हत्या: रात में प्रमिका से मिलने आया था विक्की, बठिंडा के गांव लुलबाई का मामला

पंजाब के बठिंडा में युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार युवक रात के समय में प्रेमिका से मिलने उसके घर पर गया था। जहां महिला के परिजनों से उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी

Brutal murder of youth in Punjab, Vicky had come to meet his girlfriend at night, case of Lulabai village

पंजाब के बठिंडा में गांव लुलबाई में बीती देर रात प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की महिला के घरवालों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान विक्की के तौर पर हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना नंदगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार गांव लुलबाई पीटसी विक्की नामक युवक के गांव की ही एक शादीशुदा महिला से पिछले समय से प्रेम सबंध थे। इस बारे में महिला के परिजनों को पता लग गया था। विक्की अक्सर ही अपनी प्रेमिका को मिलने उसके घर जाता रहता था।

सूत्रों ने बताया कि बीती रात जब विक्की अपनी प्रेमिका को मिलने उसके घर गया तो पहले से घात लगाकर बैठे प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना नंदगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।  पुलिस ने मौके पर से टूटे हुए डंडे भी बरामद किए है। आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही।

Partners: https://amunra77.com/ https://lemoncasino77.com/ amunra casino online nine casino lemon casino lemon casino https://lemoncasinomagyar.com/ unique casino https://stelario-de.com/ nine casino
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments