तापसी पन्नू के पति मैथियास बोए पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और अब एक बैडमिंटन कोच भी हैं। वह भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को कोचिंग देते हैं। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी 2024 पेरिस ओलंपिक में पुरुष युगल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शादी के बाद पहली बार तापसी ने अपने पति की तस्वीर साझा कर एक खास नोट लिखा है।
तापसी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पति मैथियास बो की एक तस्वीर शेयर की है। पेरिस ओलंपिक 2024 में क्लिक की गई इस तस्वीर में बो भारतीयों के एक ग्रुप के साथ खड़े हैं और तिरंगा लहरा रहे हैं। अभिनेत्री ने तस्वीर साझा कर लिखा, “किसने सोचा होगा। मेरे डेनमार्क (नेशनल फ्लैग) मैन इंडिया के साथ हैं।”
बता दें कि तापसी और मैथियस ने 22 मार्च, 2024 को उदयपुर में एक निजी समारोह में शादी की । इस कार्यक्रम के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। हालांकि, आगे चलकर एक इंटरव्यू में तापसी ने अपनी शादी का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गुपचुप शादी नहीं रचाई है, उनकी शादी में उनका परिवार और रिश्तेदार शामिल हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी पति माथियास को सपोर्ट करने के लिए तापसी पन्नू पैरिस जाने वाली हैं। हाल ही में, अभिनेत्री ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “अब जब वह हमारे देश की टीम के कोच हैं और सात्विक और चिराग शायद ओलंपिक पदक लाने के सबसे अच्छे दावेदारों में से एक हैं, तो मैं इस कार्यक्रम में भाग लेने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए और अधिक प्रेरित और उत्साहित महसूस कर रही हूं। साथ ही, यह मेरे जन्मदिन के आसपास पड़ता है, इसलिए मुझे लगता है कि ये मेरे लिए ओलंपिक में मौजूद होने के लिए सही कारण भी है।”
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है और नेटिजन्स भी इसे पसंद कर रहे हैं। वहीं, उनकी दूसरी फिल्म ‘खेल खेल में’ के गाने ‘हौली हौली’ के हुक स्टेप ने भी धूम मचा रखी है। जहां पहली फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी, वहीं, दूसरी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।