Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजनछह साल बाद सिनेमाघरों में फिर आ रही ‘लैला मजनू’, कल से...

छह साल बाद सिनेमाघरों में फिर आ रही ‘लैला मजनू’, कल से थिएटर्स में दिखेगी अधूरी प्रेम कहानी

तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की फिल्म ‘लैला मजनू’ को छह साल बाद एक बार फिर देशभर में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को लेकर निर्माताओं और स्टार कास्ट में काफी उत्साह बना हुआ है। आज फिल्म के री-रिलीज लॉन्च इवेंट पर ‘लैला मजनू’ के निर्माता इम्तियाज अली, निर्देशक साजिद अली के साथ अभिनेत्री तृप्ति डिमरी और अभिनेता अविनाश तिवारी मौजूद रहें। इस दौरान इन्होंने फिल्म से जुड़े अनुभवों को साझा किया।

छह साल बाद रिलीज हो रही ‘लैला मजनू’
साजिद अली निर्देशित फिल्म ‘लैला मजनू’ छह साल बाद फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को शुक्रवार 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म जब साल 2018 में रिलीज हुई थी तब यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई थी, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इसे खूब सराहनाएं मिली। इसकी लोकप्रियता देखते हुए निर्माताओं ने इसे फिर से रिलीज करने का फैसला लिया।

जुलाई में रिलीज की हुई थी घोषणा
पिछले महीने 25 जुलाई को तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लैला मजनू’ के रिलीज की घोषणा आईनॉक्स श्रीनगर के इंस्टाग्राम हैंडल ने दी थी। हालांकि, उसमें इसके रिलीज की तारीख दो अगस्त बताई गई थी।

देशभर में होगी रिलीज
निर्माता इम्तियाज अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी की ‘लैला मजनू’ देशभर के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि इससे पहले फिल्म को केवल कश्मीर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसे पूरे देश में रिलीज किया जाएगा।

तृप्ति ने कहा- ‘मुझे हर जगह से मैसेज आ रहे हैं’
लॉन्च इवेंट के दौरान तृप्ति डिमरी ने बातचीत में कहा कि जब से फिल्म के दोबारा रिलीज की घोषणा की गई है। उनके पास हर जगह से लोगों के मैसेज आ रहे हैं। अभिनेत्री ने कहा, यह हम सभी के लिए विशेष पल है, छह साल हो गए फिल्म को। इसके दोबारा रिलीज होने की घोषणा के बाद से एक भी दिन ऐसा नहीं था, जब मुझे फिल्म को लेकर मैसेज नहीं आया हो। जब हमने इसकी घोषणा की थी कि कश्मीर में फिल्म रिलीज हो रही है, तब मेरे पास संदेश आने लगे कि यह लंदन में क्यो नहीं रिलीज हो रही, यह ऑस्ट्रेलिया में क्यों नहीं? मुंबई या दिल्ली में क्यों नहीं रिलीज हो रही है?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments